बड़ी खबर : सोनिया गांधी की नागरिकता पर सवाल, कोर्ट ने भेजा नोटिस…आखिर कैसे हुआ तारीखों का यह बड़ा विरोधाभास

8
News Desk
Advertisement

Congress Leader Legal Case: कांग्रेस नेता सोनिया गांधी को दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट से नोटिस मिला है. जिसकी सुनवाई 6 जनवरी 2026 को होगी. भारतीय नागरिकता के बिना मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के आरोपों पर वकील विकास त्रिपाठी ने रिवीजन पिटीशन दाखिल किया था. कोर्ट ने सोनिया गांधी के अलावा राज्य सरकार को भी नोटिस जारी कर TCR मंगवाया है.

यहां भी पढ़े:  धर्मकर्माधिपति योग में गुरु भाग्य का और शनि कर्म का कारक, दृष्टियों के अनुसार मिलते लाभ और चुनौतियाँ
Advertisement