ससुराल में बेइज्जती नहीं हुई बर्दाश्त, घर आकर पत्नी से मारपीट कर जिंदा जलाया

9
News Desk
Advertisement

महिला ने अस्पताल में तोड़ा दम, पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार

गुरुग्राम। ससुराल में कहासुनी का बदला लेने के लिए पति ने पत्नी से मारपीट की। इसके बाद पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। घटना 30 नवंबर रात की बताई जा रही है। अस्पताल में इलाज के दौरान सोमवार को महिला की मौत हो गई। इस मामले में महिला के मायकेवालों की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया है। मृत महिला की पहचान रायसीना की रहने वाली 37 साल की नीतू के रूप में हुई। 
पुलिस के मुताबिक एक दिसंबर को सोहना अस्पताल से महिला के आग लगने से झुलसने की सूचना मिली थी। प्राथमिक उपचार के बाद उसे पहले गुरुग्राम फिर रोहतक रेफर किया गया था। पुलिस टीम ने अस्पताल पहुंचकर महिला के बयान दर्ज किए। बयान में महिला ने कहा था कि उसकी शादी 16 साल पहले रायसीना के रहने वाले आनंद से हुई थी। 30 नवंबर की रात आनंद शराब पीकर घर आया और झगड़ा करने के बाद उसके साथ मारपीट की। इसके बाद उसने घर में खड़ी बाइक से पेट्रोल निकालकर इसके ऊपर छिड़क दिया और लाइटर से आग लगा दी। 
पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए सोमवार को रायसीना गांव से आरोपी पति आनंद को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित ने पूछताछ में बताया कि कुछ दिन पहले उसकी ससुराल में साली की शादी थी। इस दौरान ससुरालवालों से कहासुनी हो गई थी। इसकी रंजिश रखते हुए इसने 30 नवंबर को नीतू से मारपीट के बाद आग लगा दी थी।

यहां भी पढ़े:  8 दिसंबर 2025 को ग्रहों की स्थिति से सभी 12 राशियों पर बड़ा असर, दिनभर होगा परिवर्तन और उम्मीदों का नया संतुलन
Advertisement