रेल यात्रियों की बल्ले-बल्ले! अब टिकट बुक करने पर मिलेगी 3% की नकद छूट, जानें RailOne App का नया ऑफर

4
News Desk
Advertisement

RailOne App: अक्सर आपने देखा होगा कि रेलवे स्टेशन पर टिकट के लिए यात्रियों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. लंबी लाइन, भीड़भाड़ और खुल्ले पैसे को लेकर भी समस्या होती है. भारतीय रेलवे ने यात्रियों को इन समस्याओं से मुक्ति दिलाने के लिए RailOne एप लॉन्च किया है. इस एप की मदद से अनारक्षित टिकट बुक की जा सकती है. इसके साथ ही पैसेंजर्स को आकर्षक छूट भी मिलने वाली है.

14 जनवरी से किराये पर 3 फीसदी की छूट
रेल वन एप से अनारक्षित टिकट बुक करने पर किराये में तीन फीसदी की सीधी छूट मिलेगी. इस व्यवस्था को 14 जनवरी यानी मकर संक्रांति से लागू किया जाएगा. पश्चिम मध्य रेल मंडल के कोटा मंडल में ये सुविधा पायलट प्रोजेक्ट के तहत लागू की जा रही है. ये अगले 6 महीने यानी 14 जुलाई 2026 तक लागू रहेगी.

यहां भी पढ़े:  JNU Video Viral: पीएम मोदी–अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी से फिर विवाद में जेएनयू

डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देना उद्देश्य
वर्तमान में रेल वन एप से टिकट बुकिंग करने पर 3 प्रतिशत बोनस कैशबैक मिलता है लेकिन इसके लिए शर्त है कि पेमेंट आर-वॉलेट से होना चाहिए. नई व्यवस्था के तहत अब किसी भी डिजिटल प्लेटफॉर्म से टिकट बुकिंग करने पर यात्रियों को तीन फीसदी की सीधी छूट दी जाएगी. इससे डिजिटल भुगतान को बढ़ावा मिलेगा और टिकट बुकिंग प्रक्रिया आसान होगी.

यहां भी पढ़े:  iPhone 17e जल्द लॉन्च हो सकता है शुरुआती 2026 में और लाएगा कई नए फीचर्स

क्या है रेलवन एप (RailOne App)?
रेलवन एप (RailOne App) भारतीय रेल की सुपर एप है.
2. इस एप की मदद से आरक्षित और अनारक्षित दोनों टिकट बुक कर सकते हैं.

3. टिकट बुकिंग के साथ-साथ ट्रेन का लाइव स्टेटस, PNR स्टेटस, लाइव लोकेशन की जानकारी भी मिलती है.

4. ई कैटरिंग की सुविधा मिलती है, जिसकी मदद से खाना ऑर्डर किया जा सकता है.

यहां भी पढ़े:  सस्ती बैटरी तकनीक ने सोलर ऊर्जा को रात में भी विश्वसनीय और 24 घंटे उपलब्ध शक्ति स्रोत में बदला

5. किसी समस्या का सामना करने पर रेल मदद के जरिए शिकायत कर सकते हैं

6. रेलवन एप पर टिकट बुकिंग किसी भी डिजिटल प्लेटफॉर्म से किया जा सकता है.

Advertisement