पीएम किसान के 2000 चाहिए? तो फरवरी से पहले निपटा लें ये 3 काम, वरना लिस्ट से कट जाएगा आपका नाम

11
News Desk
Advertisement

PM Kisan Yojana 22th Installment: पीएम किसान योजना की अब तक कुल 21 किस्तें खाते में आ चुकी हैं. किसान 22वीं किस्त के आने का इंतजार कर रहे हैं. सरकार 22वीं किस्त से पहले इस योजना में एक बड़ा बदलाव करने जा रही है. जिसके तहत पीएम किसान योजना में यूनिक Farmer ID को मैंडेटरी किया जा सकता है. अगर आपने भी Farmers Corner में eKYC नहीं कराई है तो समय से पहले करा लें, नहीं तो आपकी 22वीं किस्त अटक सकती है.

PM किसान योजना में कितना मिलता है पैसा?
पीएम किसान योजना में पात्र किसानों को हर साल कुल 6,000 रुपये मिलते हैं. जो तीन किस्तों में 4-4 महीने में 2,000 रुपये सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाता है. देश के करोड़ों किसानों को इसका लाभ मिल रहा है. 22वीं किस्त की अगर बात की जाए तो फरवरी में आने की संभावना है.

यहां भी पढ़े:  वास्तु: इस दिशा में खुले तिजोरी तो होता है धन-लाभ

22वीं किस्त से पहले क्या करें?
pmkisan.gov.in वेबसाइट खोलें.
Farmers Corner में eKYC पर क्लिक करें.
आधार नंबर डालें.
लिंक मोबाइल पर आए OTP को सबमिट करें.
eKYC होते ही स्टेटस अपडेट हो जाएगा.
किसानों की डिजिटल पहचान होगी Farmer ID
सरकार ने अब पीएम किसान योजना में यूनिक Farmer ID को ही किसान की डिजिटल पहचान मानेगी. ऐसे में किसानों के खाते में पैसा आने से पहले ई-केवाईसी बहुत जरूरी है. अगर यह प्रोसेस पूरा नहीं किया गया तो पैसा नहीं आएगा. इसलिए किस्त आने से पहले अपडेट जरूर करा लें.

यहां भी पढ़े:  हल्के हेलीकॉप्टर, ध्रुव-एनजी की पहली उड़ान को उड्डयन मंत्री ने दिखाई हरी झंडी

Farmer ID बनने के बाद किसानों को खाद और बीज की खरीदी पर भी सब्सिडी मिल सकेगी. इसके साथ ही फसल बीमा क्लेम भी आसान होगा. कागजात भी हर बार की तरह इकठ्ठा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. यानी एक ही ID से किसान कई सेवाओं का लाभ ले पाएंगे.

यहां भी पढ़े:  बस ड्राइवर से राष्ट्रपति तक का सफर और युद्ध के साये में घिरा वेनेजुएला, निकोलस मादुरो की सत्ता, आस्था और विवादों की पूरी कहानी

कैसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम है या नहीं?
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
Farmers Corner में Beneficiary Status पर क्लिक करें.
इसके बाद आधार नंबर, मोबाइल नंबर या बैंक खाता नंबर डालें.
अंत में कैप्चा भरकर Get Data पर क्लिक करें.
पूरी जानकारी आपको स्क्रीन पर दिख जाएगी.

Advertisement