पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर कंटेनर और बस आपस में टकराए, 8 की जिंदा जलकर मौत

6
News Desk
Advertisement

पुणे: महाराष्ट्र में पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर गुरुवार शाम एक बड़ा सड़क हादसा हुआ. यह भीषण दुर्घटना नवले ब्रिज के पास हुई, जहां दो कंटेनर, एक मिनी बस और कई गाड़ियां आपस में टकरा गईं. हादसे के बाद वाहनों में आग लग गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. प्राथमिक जानकारी के अनुसार, इस हादसे में आठ लोगों की जलकर मौत हो गई है, जबकि कई अन्य लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.

यहां भी पढ़े:  डॉक्टर अब बैक्टीरिया से करेंगे कैंसर का इलाज, बायो-इंजीनियरिंग से तैयार हो रही है दवा

हादसे की जानकारी मिलते ही पुणे दमकल विभाग की कई टीमें मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए. हादसा शाम के व्यस्त समय में हुआ, जिसके कारण हाईवे पर लंबा जाम लग गया. पुलिस और बचाव दल राहत-बचाव कार्य में जुटे हुए हैं. मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है.

यहां भी पढ़े:  आरएसएस का कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे पर पलटवार, दत्तात्रेय होसबाले बोले- राष्ट्र निर्माण में लगे संघ को जनता ने स्वीकार किया, प्रतिबंध की मांग बेमानी
Advertisement