Kiran Bedi On Delhi Air Pollution: जहरीली हवा से बेहाल दिल्ली, AQI 461 पार, किरण बेदी की सख्त चेतावनी

8
News Desk
Advertisement

Kiran Bedi On Delhi Air Pollution : के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में प्रदूषण ने खतरनाक स्तर छू लिया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 461 दर्ज किया गया है, जो ‘गंभीर’ (Severe) श्रेणी में आता है। हैरानी की बात यह है कि एक दिन पहले AQI 431 था, यानी हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं और लोगों को सांस लेना तक मुश्किल हो गया है।

किरण बेदी ने जताई गहरी चिंता

दिल्ली की इस भयावह स्थिति पर पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर चिंता जाहिर की है। Kiran Bedi On Delhi Air Pollution को लेकर उन्होंने लिखा कि राजधानी में अब हालात ‘सर्वाइवल ऑफ द फिटेस्ट’ जैसे हो गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि दिल्ली के पॉश इलाके ग्रेटर कैलाश में लाइव AQI 756 तक पहुंच गया, जो इंसानी सेहत के लिए बेहद खतरनाक स्तर माना जाता है।

यहां भी पढ़े:  आधी रात पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर अरेस्ट…पुलिस ने ट्रेन से उतारा…जानें आखिर क्यों इस पूर्व अधिकारी को देवरिया ले जाया गया?

इन इलाकों में सबसे खराब हालात

दिल्ली के लगभग सभी 40 एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशनों पर हवा ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज की गई है। रोहिणी (499), बवाना (498), विवेक विहार (495), अशोक विहार और वजीरपुर (493) जैसे इलाकों में स्थिति सबसे ज्यादा भयावह बनी हुई है। वहीं आईटीओ (485), मुंडका (486) और आनंद विहार (491) में भी प्रदूषण चरम पर है।

यहां भी पढ़े:  कोलकाता स्टेडियम में बवाल: मेस्सी इवेंट का ऑर्गनाइजर अरेस्ट, ममता बनर्जी ने मांगी माफी, जांच के आदेश दिए

NCR में भी बढ़ा प्रदूषण का संकट

यह संकट सिर्फ दिल्ली तक सीमित नहीं है। NCR के शहरों में भी हवा की हालत बेहद खराब है। नोएडा (470) और गाजियाबाद (460) में AQI ‘गंभीर’ श्रेणी में बना हुआ है, जबकि गुरुग्राम में AQI 348 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है।

यहां भी पढ़े:  क्रिप्टो पर बड़ी कार्रवाई प्रवर्तन निदेशालय ने 4,190 करोड़ की संपत्ति जब्त की, एक आरोपी घोषित फ्यूजिटिव इकोनॉमिक ऑफेंडर

धुंध और कोहरे से जनजीवन प्रभावित

घनी धुंध और कोहरे के कारण सुबह के समय विजिबिलिटी लगभग शून्य हो गई है, जिससे सड़कों पर यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए विशेषज्ञ लोगों को घर के अंदर रहने, मास्क पहनने और गैर-जरूरी यात्रा से बचने की सलाह दे रहे हैं। Kiran Bedi On Delhi Air Pollution ने एक बार फिर यह चेतावनी दे दी है कि अगर हालात नहीं सुधरे, तो यह संकट और भी घातक हो सकता है।

Advertisement