Who is R Sreelekha: केरल की पहली महिला IPS से BJP की जीत की नायिका

10
News Desk
Advertisement

Who is R Sreelekha : इस समय देशभर में चर्चा का विषय बनी हुई हैं। केरल के तिरुवनंतपुरम नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी जीत दर्ज की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस जीत पर बधाई दी है। खास बात यह रही कि इस जीत के साथ केरल की पहली महिला IPS अधिकारी आर श्रीलेखा एक प्रमुख राजनीतिक चेहरे के रूप में उभरी हैं। उन्होंने संस्थामंडलम वार्ड से भारी मतों के अंतर से जीत हासिल की है।

यहां भी पढ़े:  पटना एयरपोर्ट पर 24 उड़ानें अचानक रद्द, सबसे ज्यादा प्रभावित हैदराबाद और दिल्ली रूट

LDF के गढ़ में BJP की बड़ी सेंध

तिरुवनंतपुरम नगर निगम पर पिछले करीब 40 वर्षों से वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (LDF) का कब्जा था। लेकिन इस बार BJP ने बड़ा उलटफेर किया है। 101 सदस्यीय निगम में पार्टी ने 50 वार्डों में जीत दर्ज की। संस्थामंडलम, जिसे LDF का मजबूत गढ़ माना जाता था, वहां से आर श्रीलेखा की जीत को ऐतिहासिक माना जा रहा है।

मेयर बनने को लेकर चर्चा तेज

जीत के बाद आर श्रीलेखा के मेयर बनने की अटकलें तेज हो गई हैं। इस पर उन्होंने कहा कि पार्टी जो भी फैसला लेगी, वह उन्हें स्वीकार होगा। उन्होंने जनता का आभार जताते हुए कहा कि इतनी बड़ी जीत इस वार्ड में पहले कभी नहीं हुई थी।

यहां भी पढ़े:  इंडिगो की उड़ानें पटरी पर लौटीं, 1800 से ज्यादा फ्लाइट संचालन बहाल

Who is R Sreelekha: शिक्षा और शुरुआती करियर

आर श्रीलेखा मूल रूप से तिरुवनंतपुरम की रहने वाली हैं। उन्होंने कॉटन हिल स्कूल से स्कूली शिक्षा ली और वुमेंस कॉलेज से इंग्लिश में ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन किया। इसके साथ ही इग्नू से MBA की डिग्री भी हासिल की।

IPS से DGP तक का सफर

यहां भी पढ़े:  रविवार 7 दिसंबर को श्रीगणेश चतुर्थी व्रत का महासंयोग सिद्धि और सौभाग्य की कामना, से भक्त करेंगे लंबोदर की आराधना

शिक्षण और रिजर्व बैंक में काम करने के बाद वे सिविल सेवा में आईं। 1988 में कोट्टायम की ASP बनीं और 1991 में त्रिशूर की पहली महिला SP बनीं। 33 साल की सेवा के दौरान उन्होंने CBI, सतर्कता विभाग और परिवहन आयुक्त जैसे अहम पद संभाले। 2020 में रिटायरमेंट के बाद अब Who is R Sreelekha का जवाब राजनीति में उनके नए सफर से जुड़ गया है।

Advertisement