बड़ी खुशखबरी : प्रदूषण की मार के बीच दिल्ली सरकार का बड़ा ऐलान, मजदूरों के खाते में आएंगे 10,000; जानें किसे मिलेगा लाभ

9
News Desk
Advertisement

Delhi Government Order: दिल्ली में ठंड और प्रदूषण की दोहरी मार को देखते हुए सरकार ने सभी सरकार और निजी दफ्तरों पर 50% वर्क फ्रॉम होम देने का ऐलान किया है. यह नियम गुरुवार 18 दिसंबर से लागू किया जाएगा. सरकार के अनुसार नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना भी लगाया जाएगा. इसके अलावा दिल्ली में निर्माण कार्यों पर रोक लगने से प्रभावित रजिस्टर्ड कंस्ट्रक्शन मजदूरों को 10000 रुपए मुआवजा भी दिया जाएगा. यह घोषणा दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा ने की है.

यहां भी पढ़े:  इंडिगो संकट: यात्रियों को ₹610 करोड़ का रिफंड, सरकार का किराया और छूटे सामान के लिए 48 घंटे का अंतिम आदेश

कपिल मिश्रा ने प्रेसवार्ता आयोजित कर कहा, “पॉल्यूशन को देखते हुए दिल्ली सरकार के श्रम मंत्रालय ने दो बड़े निर्णय लिए हैं. पहला निर्माण कार्य रुकने से प्रभावित सभी रजिस्टर्ड और वेरिफाइड निर्माण मजदूरों के खातों में ₹ 10,000 DBT होंगे. वहीं, दूसरा निर्णय दिल्ली के सभी सरकारी व प्राइवेट दफ्तरों में 50% वर्क फ्रॉम होम मैंडेटरी रहेगा. जबकि स्वास्थ्य जैसी आवश्यक सेवाओं के लिए छूट दी जाएगी.

यहां भी पढ़े:  दिसंबर में कार खरीदने का सुनहरा मौका, जमकर मिल रहे डिस्काउंट, कई मॉडल पर 2 लाख रुपये तक की बचत

दिल्ली में गंभीर श्रेणी में AQI
दिल्ली में दीवाली के समय से ही प्रदूषण में बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है. बुधवार को भी एक्यूआई 400 पार रहा. गुरुवार को भी 400 के करीब रहा लेकिन 400 के आंकड़े को पार नहीं किया. इन दिनों दिल्ली में धुंध की मोटी परत छाई हुई है. एक्यूआई गंभीर श्रेणी में दर्ज किया जा रहा है, जो स्वास्थ्य के लिए काफी खतरनाक है. इसकी वजह से सड़क दुर्घटनाओं में भी बढ़ोत्तरी हुई है.

यहां भी पढ़े:  देशभर में बढ़ेगी ठंड: अगले हफ्ते से कड़ाके की सर्दी, उत्तराखंड-हिमाचल में बर्फबारी का अलर्ट

किस कैटेगरी में कितना AQI?
AQI को 6 कैटेगरी में बांटा गया है. जिसमें गंभीर (401-500), बहुत खराब (301-400), खराब (201-300), मध्यम प्रदूषित (101-200), संतोषजनक (51-100) और अच्छा (0-50) शामिल है. आप AQI के हिसाब से पता लगा सकते हैं कि आपके इलाके में किस कैटेगरी में AQI है. AQI 200 से ऊपर होने पर स्वास्थ्य पर असर पड़ने का खतरा बढ़ जाता है.

Advertisement