“समाज सेवा ही मेरे जीवन का उद्देश्य” : युवा समाजसेवी मनोज कुमार चौधरी
युवा समाजसेवी मनोज कुमार चौधरी का यह निरंतर प्रयास समाज में एक नई चेतना और विश्वास भरने का कार्य कर रहा है। वे हमेशा गरीब, वंचित और शोषित तबके के साथ खड़े नजर आते हैं।
समाजसेवी मनोज कुमार चौधरी, जो रुधौली क्षेत्र में रहते हैं, वो अपने बचपन के अनुभवों से प्रेरित होकर समाज सेवा का बीड़ा उठाया. समाजसेवी मनोज कुमार ने रुधौली क्षेत्र में अपनों के बीच पहुँचकर सुख-दुख की घड़ियों में सहभागिता की। उन्होंने ने कहा कि जन-जन का दुख और सुख ही मेरा अपना है। आपके आँसू मेरी आँखों की नमी हैं और आपकी मुस्कान मेरे हृदय की ताक़त। जनता से यह आत्मिक रिश्ता ही मेरी सबसे बड़ी पूँजी है, और इसी संबंध को निभाना ही मेरा कर्तव्य और संकल्प है।
उन्होंने कहा कि मैं हमेशा जनता के सुख-दुख में उनके साथ खड़ी रहूंगा। उनकी परेशानियों को समझकर, उन्हें दूर करने का हर संभव प्रयास करूंगा। स्वास्थ्य, शिक्षा, सफाई और सुरक्षा जैसी बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए मैं हर वक्त तत्पर रहूंगा।

































