बॉर्डर पर हड़कंप : SIR शुरू होते ही पश्चिम बंगाल से भागे घुसपैठिए, जानिए क्या है मामला?

5
News Desk
Advertisement

Bangladesh Border Crowd: एसआईआर की प्रक्रिया शुरू होते ही पश्चिम बंगाल में भगदड़ मच गई. अवैध रूप से भारत में रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठी अब फिर वापस से बांग्लादेश जा रहे हैं. मंगलवार सुबह अचानक से बॉर्डर पर प्रवासियों के बांग्लादेश जाने को लेकर भीड़ जमा हो गई. हालांकि, सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. फिलहाल, बॉर्डर पर बीएसएफ की निगरानी बढ़ा दी गई है.

यहां भी पढ़े:  Sony WH-1000XM6 हेडफोन की धुन में डूबा एक हफ्ता, जहां आवाज़ और सुकून का संगम महसूस हुआ

मंगलवार की सुबह स्वरूप नगर थाना क्षेत्र के हकीमपुर चेकपोस्ट पर सतखीरा और खुलना जिले में हजारों की तादात में भारी-भरकम सामान लिए घुसपैठी अपने देश वापस जाने के लिए कोशिश करते नजर आए. दरअसल, इस भगदड़ की वजह यह है कि यहां लोगों में एक अफवाह फैल गई कि नागरिकता सत्यापन अभियान या इसी तर्ज पर कोई प्रक्रिया शुरू हो गई है. यह अफवाह फैलते ही अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी डर कर भागने लगे. काफी दिनों से अवैध रूप से रहे रहे लोग काफी संख्या में अपने देश लौटते नजर आए.

यहां भी पढ़े:  अंक ज्योतिष के अनुसार जानें 22 नवंबर, 2025 तक का साप्ताहिक भविष्य
Advertisement