मणिपुर में गोलाबारी के बाद फिर बढ़ा तनाव, अतिरिक्त सुरक्षा बल किए गए तैनात

11
News Desk
Advertisement

इम्फाल। मणिपुर (Manipur) के बिष्णुपुर जिले (Bishnupur district) के बाहरी इलाकों में मंगलवार रात गोलीबारी के बाद राज्य में एक बार फिर तनाव (Tensions Increased) बढ़ गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चूड़ाचांदपुर जिले (Churachandpur District) की सीमा से लगे तोरबंग और फौगाकचाओ इखाई इलाकों के पास कई बार गोलीबारी की गई।

यहां भी पढ़े:  भारत-जॉर्डन के द्विपक्षीय संबंधों को नई दिशा और मजबूती मिली, साझेदारी से होगा विस्तार 

मामले की जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हम गोलीबारी के कारण और उसके मकसद का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।’’ पहाड़ी इलाकों के पास हुई ताजा गोलीबारी से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। अधिकारी ने बताया कि एहतियात के तौर पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों को घटनास्थल पर भेजा गया है।

यहां भी पढ़े:  इंडिगो पर सरकार का ‘डंडा…10% फ्लाइट्स रद्द करने का आदेश, CEO मीटिंग में जोड़ते दिखे हाथ…जानें यात्रियों पर क्या होगा सीधा असर

इस बीच जातीय हिंसा से जूझ रहे मणिपुर में सरकार बनाने कयावद जारी है। इस दिशा में बीजेपी नेतृत्व ने राज्य के बीजेपी विधायकों के साथ कई दौर की बातचीत की है। इससे पहले 3 मई, 2023 को हिंसा भड़कने के बाद पहली बार कुकी समुदाय और मैतेई समुदाय के बीजेपी विधायक पार्टी नेतृत्व के साथ चर्चा में एक साथ बैठे। बैठक में कुल 34 बीजेपी विधायकों ने हिस्सा लिया, जिनमें मणिपुर विधानसभा के स्पीकर सत्यब्रत और पूर्व मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह भी शामिल थे।

यहां भी पढ़े:  Zoho Mail सरकारी ईमेल सिस्टम में बड़ा बदलाव 12.68 लाख अकाउंट नए प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट
Advertisement