Nora Fatehi Road Accident: मुंबई हादसे के बाद नोरा फतेही की पहली प्रतिक्रिया, बोलीं– “मौत को करीब से देखा”

17
News Desk
Advertisement

मुंबई : में बॉलीवुड एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही एक दर्दनाक सड़क हादसे का शिकार हो गईं। इस हादसे के बाद नोरा ने सोशल मीडिया पर अपनी पहली प्रतिक्रिया साझा करते हुए इसे अपने जीवन के सबसे भयावह अनुभवों में से एक बताया है। राहत की बात यह है कि हादसा गंभीर होने के बावजूद नोरा सुरक्षित हैं।

यह दुर्घटना शनिवार दोपहर करीब 4 बजे हुई, जब नोरा सनबर्न फेस्टिवल 2025 में शामिल होने जा रही थीं। इस इवेंट में उन्हें मशहूर इंटरनेशनल डीजे डेविड गुएटा (David Guetta) के साथ परफॉर्म करना था। रास्ते में एक नशे में धुत ड्राइवर ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी।

यहां भी पढ़े:  पाकिस्तानी संसद में नोटों के बंडल पर 12 सांसदों की मजेदार दौड़, सोशल मीडिया पर मचाया तहलका

“मैं जिंदा हूं, यही सबसे बड़ी बात है”

हादसे के बाद नोरा फतेही ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर वीडियो शेयर करते हुए कहा,
“हाय गाइज, मैं बस आपको बताना चाहती हूं कि मैं ठीक हूं। कल मेरा बहुत गंभीर एक्सीडेंट हुआ। एक शख्स ने नशे में गाड़ी चलाते हुए मेरी कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि मैं कार के अंदर उछल गई और मेरा सिर खिड़की से टकराया। लेकिन मैं जिंदा हूं और ठीक हूं, इसके लिए मैं बहुत शुक्रगुजार हूं।”

यहां भी पढ़े:  कोलकाता में गूंजा गीता का महामंत्र, धीरेंद्र शास्त्री ने पांच लाख लोगों की एक साथ पाठ पर इसे महाकुंभ जैसी आध्यात्मिक लहर बताया

नोरा ने बताया कि उन्हें हल्का कंकशन और सूजन आई है, लेकिन फिलहाल उनकी हालत स्थिर है। सबसे प्रेरणादायक बात यह रही कि इतने बड़े सदमे के बावजूद उन्होंने अपनी प्रोफेशनल कमिटमेंट को कमजोर नहीं पड़ने दिया।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

मुंबई पुलिस ने मामले में तुरंत एक्शन लेते हुए आरोपी ड्राइवर विनय सकपाल को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी शराब के नशे में था और उसके खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया गया है।

यहां भी पढ़े:  पौष माह शुरू, तुलसी पूजन से दूर होगी पैसों की तंगी, आध्यात्मिक महत्व और शुभ फल का विस्तृत पौराणिक संकेत
Advertisement