
सिर्फ तैनाती नहीं, जिम्मेदारी निभा रहे हैं थाना प्रभारी संजय दुबे
रिपोर्ट – सुशील शर्मा
एमएनटी न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ़ बस्ती
रुधौली थाने में 5 नवंबर की रात थाना प्रभारी संजय दुबे ने अगले दिन को रुधौली थाने का चार्ज संभालते ही मैदान में उतर गए। तैनाती के पहले ही दिन से उनका फोकस साफ था-अपराध पर नियंत्रण और जनता से सीधा संवाद।
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के दिशा-निर्देशन में संजय कुमार दुबे ने थाना क्षेत्र के हर हिस्से में गश्त शुरू की। वर्षों से लंबित पेंडिंग आपराधिक प्रकरणों की फाइलों को उठाया और कार्रवाई तेज कर दी।
सीएम हेल्पलाइन पर आई शिकायतों को खुद सुनते हैं और हर पीड़ित से मिलकर समाधान देने की कोशिश करते हैं। थाना एक दफ्तर नहीं, बल्कि अब एक समाधान केंद्र बनता जा रहा है।
श्री दुबे की कार्यशैली में सबसे खास बात है-जनता से सीधा संपर्क। वे बिना किसी झिझक के आम लोगों के बीच जाते हैं, उनकी परेशानियों को सुनते हैं और मौके पर ही कार्रवाई करते हैं।
(सामाजिक जिम्मेदारी) सिर्फ अपराध रोकना ही नहीं,
समाज को बेहतर बनाना भी संजय कुमार दुबे की प्राथमिकता है। नशा मुक्ति अभियान के तहत वे क्षेत्र में युवाओं को जागरूक कर रहे हैं, स्कूलों और मोहल्लों में जनसंवाद कर रहे हैं। उनका उद्देश्य है ङ्क एक सुरक्षित, नशामुक्त और जागरूक बनाना। श्री दुबे एक ऐसे पुलिस अधिकारी के रूप में सामने आए हैं जो सिर्फ वर्दी नहीं पहनते, जिम्मेदारी निभाते हैं।
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन और खुद की मेहनत से वे पुरानी रुधौली को अपराध मुक्त और जनहितकारी थाना क्षेत्र बनाने की दिशा में जुटे हैं।












