Pakistan Air Strike in Afghanistan: रात में बमबारी से 9 बच्चों समेत 10 की मौत

3
News Desk
Advertisement

Pakistan Air Strike in Afghanistan ने एक बार फिर सीमा क्षेत्र में तनाव बढ़ा दिया है। मंगलवार, 25 नवंबर की आधी रात अफगानिस्तान के खोस्त प्रांत में पाकिस्तान ने हवाई हमला किया, जिसमें 9 बच्चों समेत कुल 10 लोगों की मौत हो गई। यह घटना रात करीब 12 बजे हुई, जब लोग अपने घरों में गहरी नींद में थे। तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने बताया कि यह हमला सीधे एक स्थानीय घर को निशाना बनाकर किया गया था।

यहां भी पढ़े:  दिल्ली ब्लास्ट : सुसाइड बॉम्बर उमर को 20 लाख रुपये, 8 आतंकियों ने 4 शहरों में सीरियल ब्लास्ट की रची थी साजिश

रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान ने खोस्त के गुरबुज जिले के मुगलगई इलाके में बमबारी की। जिस घर पर हमला हुआ, वह स्थानीय नागरिक काजी मीर के बेटे वलियात खान का बताया जा रहा है। बम गिरने के बाद पूरा घर पल भर में मलबे में बदल गया और सभी 10 लोग घटनास्थल पर ही मारे गए। मृतकों में 9 मासूम बच्चे शामिल होना इस घटना को और भी भयावह बना देता है।

यहां भी पढ़े:  हामिद ने ‘कश्यप’ बनकर तबाह कर दी नाबालिग की जिंदगी, मां और बुआ की मदद से खेला घिनौना खेल

इसके अलावा, Pakistan Air Strike in Afghanistan सिर्फ खोस्त तक सीमित नहीं रहा। पाकिस्तान ने कुनार और पक्तिका प्रांतों में भी हवाई हमले किए हैं। इन स्थानों पर बमबारी के कारण 4 नागरिकों के घायल होने की पुष्टि की गई है। लगातार हो रही इस तरह की सैन्य कार्रवाई से दोनों देशों के बीच दुश्मनी और संभावित संघर्ष को लेकर चिंताएं फिर गहरा गई हैं।

यहां भी पढ़े:  नौगाम पुलिस स्टेशन में बड़ा विस्फोट, 9 की मौत, कई घायल

तालिबान प्रवक्ता का कहना है कि हमला उस समय हुआ जब लोग सो रहे थे, जिससे यह साफ होता है कि निशाना आम नागरिक थे। इस घटना के बाद सीमा पर माहौल और भी तनावपूर्ण हो गया है। Pakistan Air Strike in Afghanistan ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि दोनों देशों के बीच स्थिति कब सामान्य होगी।

Advertisement