आज गुरुवार, 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर पीएम मोदी नई दिल्ली स्थित कैथेड्रल चर्च ऑफ द रिडेम्पशन पहुंचे, जहां पीएम प्रार्थना सभा में शामिल हुए. इस दौरान कैरेल, भजन और क्रिसमस की विशेष प्रार्थनाएं की गईं. प्रार्थना सभा में प्रार्थना, कैरल, भजन और दिल्ली के बिशप, रेवरेंड डॉ. पॉल स्वरूप द्वारा प्रधानमंत्री के लिए विशेष प्रार्थना शामिल थी |
PM मोदी ने दी बधाई
क्रिसमस के मौके पर पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर बधाई देते हुए लिखा, “सभी को शांति, करुणा और आशा से भरी आनंदमयी क्रिसमस की शुभकामनाएं. ईश्वर करे यीशु मसीह की शिक्षाएं हमारे समाज में सद्भाव को मजबूत करें.”
पीएम मोदी ने एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा, “मैंने दिल्ली के कैथेड्रल चर्च ऑफ द रिडेम्पशन में क्रिसमस की सुबह की प्रार्थना सभा में भाग लिया. प्रार्थना सभा में प्रेम, शांति और करुणा का शाश्वत संदेश झलक रहा था. आशा है कि क्रिसमस की भावना हमारे समाज में सद्भाव और मेलजोल को प्रेरित करेगी |
































