Railway Fare Hike India: रेलवे ने आज यानी शुक्रवार, 26 दिसंबर से किराया बढ़ा दिया है. अगर आप भी ट्रेन से यात्रा करते हैं तो अब आपके ऊपर थोड़ा सा भार बढ़ सकता है. रेल मंत्रालय ने 21 दिसंबर को किराया बढ़ाने के फैसले की घोषणा की थी. अब अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. बता दें, यह साल 2025 में दूसरी बार है जब रेल मंत्रालय ने किराया पर संसोधन किया है. इससे पहले जुलाई में किराए में बढ़ोत्तरी की गई थी. यहां जानें नई व्यवस्था के तहत कितना बढ़ेगा किराया?
रेलवे की इस नई व्यवस्था के तहत सामान्य श्रेणी में 215 किमी. तक की यात्रा में किराए पर कोई असर नहीं पड़ेगा. यानी 215 किलो मीटर तक के लिए किराया सेम ही रहेगा, इस पर कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई है. यह किराया 216 किमी. से ज्यादा की यात्रा पर बढ़ेगा. जिसके अनुसार सामान्य श्रेणी में 1 पैसा प्रति किमी. और मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों की नॉन-एसी और सभी एसी श्रेणियों में 2 पैसे प्रति किमी. किराया बढ़ाया गया है. बढ़े हुए किराए को लेकर रेल मंत्रालय ने बताया कि किराया बढ़ाने का मकसद रेलवे के संचालन खर्च और यात्रियों की वहन क्षमता के बीच संतुलन बनाना है.
कितना बढ़ेगा किराया
रेलवे मंत्रालय के अनुसार, ऐसे यात्री जो प्रतिदिन ट्रेन से सफर करते हैं. ऐसे लोगों पर बोझ न बढ़े, इसके लिए सीजन टिकट और उपनगरीय सेवाओं में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसके अलावा 215 किमी. तक सफर करने वालों को राहत दी गई है. साधारण नान-एसी ट्रेनों में दूसरे दर्जे के लिए 216 किमी से 750 किमी. की दूरी तक 5 रुपए तो वहीं 751 से लेकर 1250 किमी. तक सफर के लिए अब 10 रुपए और 1251 से 1750 किमी. तक के लिए 15 रुपए की बढ़ोत्तरी की गई है. जबकि, 1751 से लेकर 2250 किमी. की यात्रा के लिए 20 रुपए किराया बढ़ाया गया है.

































