Amit Shah on Delhi Blast: लाल किले के पास कार ब्लास्ट में 40 किलो विस्फोटक, एंटी-टेरर ग्रिड पर जोर

6
News Desk
Advertisement

Amit Shah on Delhi Blast: राजधानी दिल्ली में आज से एंटी-टेररिज्म कॉन्फ्रेंस-2025 की शुरुआत हुई, जिसका उद्घाटन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया। इस अहम सम्मेलन में देशभर के सुरक्षा तंत्र और आतंकवाद से निपटने की रणनीतियों पर चर्चा हो रही है। उद्घाटन सत्र के दौरान गृह मंत्री ने दिल्ली में हुए कार ब्लास्ट को लेकर बड़ा खुलासा किया, जिसने सभी का ध्यान खींचा।

अमित शाह ने बताया कि लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट में करीब 40 किलो विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था। उन्होंने कहा कि यह घटना सुरक्षा एजेंसियों के लिए गंभीर चेतावनी है और इससे सबक लेते हुए आतंकवाद के खिलाफ और अधिक मजबूत व्यवस्था खड़ी करनी होगी। Amit Shah on Delhi Blast का यह बयान सम्मेलन का मुख्य फोकस बनकर सामने आया।

यहां भी पढ़े:  शेयर मार्केट में बड़ी गिरावट से निवेशकों के 1 दिन में ही 8 लाख करोड़ रुपये डूबे, हर सेक्टर लाल निशान पर बंद 

गृह मंत्री ने आगे कहा कि सरकार का लक्ष्य आने वाली पीढ़ियों के लिए एक अभेद्य आतंक निरोधी ग्रिड तैयार करना है। संगठित अपराध और आतंकवाद के खिलाफ 360 डिग्री कार्रवाई के लिए ठोस एक्शन प्लान पर काम किया जा रहा है। उन्होंने सभी राज्यों के डीजीपी से अपील की कि पूरे देश में पुलिस के लिए एक मजबूत और समान एंटी टेरर स्क्वॉड (ATS) स्ट्रक्चर जल्द लागू किया जाए, ताकि समन्वय और कार्रवाई में तेजी लाई जा सके।

यहां भी पढ़े:  एयरलाइंस में नौकरी लगवाने का झांसा देकर करता था ठगी

Amit Shah on Delhi Blast के संदर्भ में बोलते हुए उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले का भी जिक्र किया। शाह ने कहा कि यह हमला देश को झकझोर देने वाला था और आतंकियों का मकसद सांप्रदायिक तनाव फैलाना तथा कश्मीर के पर्यटन को नुकसान पहुंचाना था। हालांकि भारत ने उनकी साजिशों को नाकाम कर दिया। उन्होंने बताया कि पहली बार आतंक की योजना बनाने वालों को ऑपरेशन सिंदूर और हमले को अंजाम देने वालों को ऑपरेशन महादेव के तहत सजा दी गई।

यहां भी पढ़े:  एयरलाइंस को मिली बम से उड़ाने की धमकी, हैदराबाद एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप

कार्यक्रम के दौरान गृह मंत्री ने एनआईए द्वारा तैयार किए गए दो नए डेटाबेस भी लॉन्च किए, जिनका उपयोग देश की सभी सुरक्षा एजेंसियां करेंगी। अंत में, Amit Shah on Delhi Blast के संदेश के साथ उन्होंने कहा कि देश की प्रगति के साथ चुनौतियां भी बढ़ेंगी और उन्हें मिलकर हराना हम सभी की जिम्मेदारी है।

Advertisement