कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया; इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी

0
Advertisement

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में रविवार सुबह भारतीय सुरक्षाबलों ने नियंत्रण रेखा (LoC) पर एक और घुसपैठ की कोशिश को विफल कर दिया। इस दौरान हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए, जबकि इलाके में तलाशी अभियान अब भी जारी है।

घुसपैठ की कोशिश के दौरान मुठभेड़

घटना हैदर चौकी के पास उस समय हुई जब आतंकियों के एक समूह ने भारतीय सीमा में दाखिल होने का प्रयास किया। सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता के चलते इस घुसपैठ को समय रहते पहचान लिया गया और जवाबी कार्रवाई में दो घुसपैठिए ढेर कर दिए गए।

यहां भी पढ़े:  बिहार चुनाव और उपचुनावों में ‘घर से वोटिंग’ ECI ने बुजुर्गों, दिव्यांगों और मीडिया कर्मियों को दी पोस्टल बैलेट सुविधा

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के अनुसार, ये आतंकी संभवतः पाकिस्तान से सीमा पार करने की कोशिश में थे। आतंकियों की पहचान और उनके संगठन का अभी पता लगाया जा रहा है।

सर्च ऑपरेशन और सुरक्षा कड़ी

फायरिंग के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को पूरी तरह सील कर दिया है। हैदर चौकी और उसके आस-पास के क्षेत्रों में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई और आतंकवादी इलाके में न छिपा हो।

यहां भी पढ़े:  अमिताभ से लेकर अक्षय तक संग किया काम, अब बदल गया अमन वर्मा का लुक

स्थानीय निवासियों की आवाजाही को अस्थायी रूप से सीमित कर दिया गया है ताकि अभियान में कोई व्यवधान न आए।

बार-बार हो रही घुसपैठ की कोशिशें

कुपवाड़ा और केरन सेक्टर, लंबे समय से पाकिस्तान प्रायोजित घुसपैठ की गतिविधियों का केंद्र रहे हैं। सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि सर्दियों से पहले आतंकवादी बर्फबारी से पहले घुसपैठ की कोशिशें तेज कर देते हैं, ताकि अंदर घुसकर अपनी गतिविधियां चला सकें। भारतीय सेना की मुस्तैदी इन योजनाओं को लगातार विफल कर रही है।

यहां भी पढ़े:  एक फीट उछल गया ट्रक, कार के परखच्चे उड़ गए… मुजफ्फरनगर हादसे ने दहला दिया दिल

पहले भी नाकाम हुई साजिशें

इससे पहले 29 जुलाई को श्रीनगर के बाहरी इलाके में सेना ने तीन आतंकियों को मार गिराया था, जिनमें पहल्गाम हमले का मास्टरमाइंड सुलेमान उर्फ आसिफ भी शामिल था। वहीं, पिछले सप्ताह एक संदिग्ध व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया था, जिस पर 26 लोगों की हत्या के लिए जिम्मेदार आतंकियों को रसद मुहैया कराने का आरोप है।

 

Advertisement