नए साल का पहला ‘झटका’: क्या 1 जनवरी से महंगा होगा रसोई गैस? सरकार के इन बदलावों ने बढ़ाई टेंशन

6
News Desk
Advertisement

LPG Price को लेकर नए साल की शुरुआत आम लोगों के लिए महंगी साबित हो सकती है। देश में हर महीने की पहली तारीख को तेल कंपनियां गैस सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा करती हैं और इस बार बदलाव की संभावना ज्यादा है। इसकी वजह है सरकारी तेल कंपनियों द्वारा अमेरिका के साथ किया गया नया सप्लाई कॉन्ट्रैक्ट, जिससे घरेलू एलपीजी सब्सिडी व्यवस्था पर असर पड़ सकता है।

यहां भी पढ़े:  संतान सुख से वंचित हैं तो जरूर करें ये व्रत, नए साल में भर जाएगी सूनी गोद

फिलहाल भारत में LPG Price और सब्सिडी की गणना सऊदी अरब से आने वाली गैस की कीमतों के आधार पर होती है। लेकिन अब अमेरिकी निर्यातकों से एलपीजी आयात बढ़ने के बाद तस्वीर बदल सकती है। अमेरिका से एलपीजी मंगाने पर लॉजिस्टिक लागत सऊदी अरब की तुलना में करीब चार गुना ज्यादा पड़ती है। ऐसे में अगर सरकार मौजूदा सब्सिडी को बरकरार रखना चाहती है, तो उसे अतिरिक्त खर्च उठाना होगा। अन्यथा, आम उपभोक्ताओं को मिलने वाली सब्सिडी में कटौती की जा सकती है।

यहां भी पढ़े:  एसबीआई ने ब्याज दर 0.25 फीसदी घटाई, 15 दिसम्बर से लागू होंगी नई दरें

नवंबर में इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम सहित सभी सरकारी तेल कंपनियों ने अमेरिका के साथ एक साल का सप्लाई कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। इसके तहत करीब 2.2 मिलियन मीट्रिक टन प्रति वर्ष एलपीजी आयात की जाएगी, जो भारत के कुल एलपीजी आयात का लगभग 10 प्रतिशत है।

यहां भी पढ़े:  सिर्फ निशान नहीं है तिल, ऊपरी होंठ पर तिल बदल सकता है आपकी किस्मत!

अगर मौजूदा LPG Price की बात करें तो दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत सब्सिडी के साथ करीब 853 रुपये है, जबकि कमर्शियल सिलेंडर 1,580.50 रुपये में मिल रहा है। इस संभावित बदलाव का सबसे ज्यादा असर उज्जवला योजना के लाभार्थियों पर पड़ सकता है, जिन्हें फिलहाल 300 रुपये की सब्सिडी मिल रही है।

 

Advertisement