रेहान वाड्रा की गर्लफ्रेंड अवीवा का ‘इंदिरा भवन’ से निकला कनेक्शन, कौन हैं अवीवा के माता-पिता?

6
News Desk
Advertisement

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी-रॉबर्ड वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा और अवीवा बेन जल्द ही रिश्ते में बंधने जा रहे हैं. इसकी जानकारी मीडिया को मंगलवार को लगी, जिसके अनुसार रेहान और अवीवा दोनों पिछले सात सालों से साथ में हैं. इसी बीच प्रियंका गांधी का परिवार राजस्थान के सवाई माधौपुर जिले में है | कयास लगाए जा रहे हैं कि फैमिली फंक्शन के लिए गए होंगे. हालांकि इसकी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है |अवीवा के माता-पिता यानी की प्रियंका गांधी की समधन कौन है? उनका वाड्रा परिवार और इंदिरा भवन से क्या नाता है, इसको लेकर हर किसी के मन में सवाल पैदा हो रहा है |

यहां भी पढ़े:  शत्रु संहार पूजा क्या है? कैसे बदल सकता है ये यज्ञ आपक जीवन?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अवीवा के पिता इमरान बेग दिल्ली बेस्ड कारोबारी हैं और माता नंदिता बेग इंटीरियर डिजाइनर हैं, जो दिल्ली निवासी हैं. वाड्रा परिवार और अवीवा बेग के परिवार के बीच काफी पुराना संबंध रहा है. प्रियंका गांधी की समधन नंदिता बेग ने दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय ‘इंदिरा भवन’ के इंटीरियर डिजाइन प्रियंका गांधी के मिलकर तैयार किया था | प्रियंका गांधी भी इंटीरियर डिजाइनर हैं. यानी यह तो साफ है कि यह कोई नया रिश्ता नहीं है, इन दोनों परिवार का काफी पुराना संबंध है. हालांकि, दोनों शादी के बंधन में कब बंधेंगे, इसकी अभी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है |

यहां भी पढ़े:  टोल प्लाजा से पहले गाड़ी रोक दूल्हे ने किया दुल्हन को किस, वीडियो बना किया वायरल

सवाई माधोपुर पहुंचा वाड्रा परिवार

मंगलवार को ही वाड्रा परिवार राजस्थान के सवाई माधोपुर पहुंचा. चर्चा यह भी है कि सगाई के आयोजन की तैयारियों के लिए वाड्रा परिवार गए हुए हैं. हालांकि इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं है. नए साल का जश्न भी वाड्रा परिवार रणथंभौर में मना रहा है | शादी की डेट चाहे जब की रखी गई हो लेकिन जब से यह खबर मीडिया पर आई तो वाड्रा परिवार और अवीवा बेन गूगल ट्रेंड समेत पूरे सोशल मीडिया पर धूम मचा दी. हर कोई दोनों परिवार के बारे में जानना चाह रहा है |

यहां भी पढ़े:  20 दिसंबर 2025 का दिन जब ग्रहों की चाल से बदले संकेत, 12 राशियों की किस्मत पर पड़ता असर

रेहान-अवीवा दोनों को फोटोग्राफी का शौक

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रेहान और अवीवा पिछले करीब 7 सालों से रिलेशनशिप में हैं. रेहान ने हाल ही में अवीवी को प्रपोज कर दिया. जब इसकी जानकारी दोनों के परिवार को लगी तो उन्होंने भी सहमति दे दी. जिसके बाद दोनों की सगाई होने जा रही है. रेहान वाड्रा की अगर बात करें तो वे इंस्टॉलेशन और विजुअल आर्टिस्ट हैं |फोटोग्राफी और ट्रैवलिंग में काफी दिलचस्पी रखते हैं. वहीं अवीवा बेग भी प्रोफेशनल फोटोग्राफर हैं, जिन्हें फोटोग्राफी का काफी शौक है |

Advertisement