दिल्ली में ‘गैस चैम्बर’ और कोहरे का डबल अटैक; 148 उड़ानें रद्द होने से मचा हड़कंप, निकलने से पहले देख लें नई एडवाइजरी

7
News Desk
Advertisement

Flights Cancelled: दिल्ली-NCR में घने के कोहरे के चलते इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 148 फ्लाइटें रद्द कर दी गई हैं. इसमें 70 प्रस्थान और 78 आगमन की फ्लाइट शामिल हैं. इसके अलावा 2 फ्लाइट्स को डायवर्ट कर दिया गया है. घने कोहरे का असर कई ट्रेनों के संचालन पर भी पड़ा है. ट्रेन में देरी की वजह से दिल्ली के कई स्टेशनों पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है. दिल्ली-NCR में आज सुबह से ही विजिबिलिटी काफी कम रही, जिसकी वजह से सड़क मार्ग वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

यहां भी पढ़े:  Bengaluru Crime: चरित्र शंका में पत्नी की हत्या, सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने खुद किया सरेंडर

कम बिजिविलिटी बनी वजह
दिल्ली में प्रदूषण को लेकर एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम ने दो दिन (31 दिसंबर और 1 जनवरी) हवा की गुणवत्ता बेहद खराब रहने की संभावना जताई है. दिल्ली में आज के मौसम की अगर बात की जाए तो IGI एयरपोर्ट पर सुबह करीब 8 बजे सामान्य बिजिविलिटी 250 मीटर रही, जबकि रनवे पर 600 से 1000 मीटर के बीच रही. खराब बिजिविलिटी को देखते हुए IGI एयरपोर्ट ने फ्लाइट कैंसिल करने का निर्णय लिया.

दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी की एजवाइजरी
दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी किया है, जिसमें बताया, “हवाई अड्डे पर दृश्यता में सुधार हो रहा है. हालांकि, कुछ उड़ानें अभी भी प्रभावित हो सकती हैं. कृपया आश्वस्त रहें कि हमारे अधिकारी यात्रियों की सहायता करने और सभी टर्मिनलों पर आवश्यक सहयोग प्रदान करने के लिए सभी हितधारकों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ान संबंधी अद्यतन जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें.”

यहां भी पढ़े:  किसी भी हेडफोन पर Google Translate का रियल टाइम अनुवाद करना हुआ आसान अब यात्रा और बातचीत में होगी बड़ी मदद

प्रदूषण और घने कोहरे को लेकर अलर्ट
दिल्ली में प्रदूषण और घने कोहरे को लेकर मौसम विभाग (IMD) ने अलर्ट जारी किया है. जिसमें बताया कि हवा की स्पीड काफी धीरे हो गई है और वेंटिलेशन इंडेक्स 6,000 वर्ग मीटर प्रति सेकंड से नीचे चला गया है, जिसकी वजह से आने वाले 6 दिनों तक वायु गुणवत्ता बहुत खराब की श्रेणी में रह सकता है. कोहरा भी आज पिछले कई दिनों की तुलना में काफी ज्यादा है. दिल्ली में रहने वाले लोग घने कोहरे और खतरनाक हवा की क्वालिटी से जूझ रहे हैं.

यहां भी पढ़े:  रामा-श्यामा तुलसी लगाने का शुभ समय और दिशा: घर में सुख-शांति और समृद्धि बढ़ाने वाले नियम और उपाय
Advertisement