सूर्यास्त के बाद भूलकर भी न करें ये 5 चीजें बाहर, घर की समृद्धि पर लग सकता है ग्रहण

3
Advertisement

हिंदू धर्म में दान को अत्यंत पुण्यकारी माना गया है लेकिन इसके भी कुछ नियम तय हैं. धार्मिक ग्रंथों में बताया गया है कि दिन ढलने के बाद कुछ वस्तुओं को घर से बाहर देना शुभता कम कर सकता है. बुजुर्ग भी अक्सर शाम के बाद कुछ चीजें न देने की सलाह इसी कारण देते हैं. मान्यता है कि प्रदोष काल में कुछ विशेष वस्तुओं का दान करना घर की समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा पर नकारात्मक प्रभाव डालता है.

1. हल्दी को सौभाग्य और गुरु ग्रह का प्रतीक माना जाता है. सूर्यास्त के बाद हल्दी बाहर देने से गुरु की अनुकूलता कम होती है, जिससे आर्थिक अड़चनें उत्पन्न हो सकती हैं.
2. वास्तु के अनुसार नमक घर की ऊर्जा और स्थिरता से जुड़ा है. शाम के बाद इसका दान घर की सकारात्मक तरंगों को कमजोर करता है, इसलिए इस समय नमक बाहर देने से बचना चाहिए.

यहां भी पढ़े:  कौन है डॉक्टरों का ब्रेनवॉश करने वाला मौलवी इरफान? दिल्ली ब्लास्ट मामले में बड़ा खुलासा

3. दही को समृद्धि और शीतलता का प्रतीक माना गया है. मान्यता है कि सूर्यास्त के बाद दही देना घर की उन्नति और वैभव को बाधित करता है, इसलिए इसका लेन-देन रात में अशुभ माना गया है.
4. पैसा घर में लक्ष्मी का स्वरूप है. मान्यता है कि सांझ के समय धन बाहर देने से घर की संपन्नता कम होती है और लक्ष्मी कृपा घटने का अंदेशा रहता है.
5. दूध का संबंध श्रीहरि विष्णु और देवी लक्ष्मी दोनों से माना जाता है. सूर्यास्त के बाद दूध घर से बाहर देने को बेहद अशुभ माना गया है क्योंकि ऐसा करने से लक्ष्मी का आशीर्वाद कम हो सकता है.
वहीं सूर्यास्त के बाद जब अंधेरा होने लगे, तो घर का मुख्य दरवाजा बंद करके नहीं रखना चाहिए. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, शाम के समय में माता लक्ष्मी समेत देवी-देवताओं का आगमन होता है. यदि आप दरवाजा बंद करके रखेंगे, तो वे बाहर से ही लौट जाएंगे. घर के मुख्य द्वार पर एक दीपक जलाना चाहिए और लाइट्स भी जला देनी चाहिए ताकि घर में अंधेरा न रहे. संध्या के समय तुलसी के पत्ते नहीं तोड़ने चाहिए. यदि आप ऐसा करते हैं, तो आपको दोष लगेगा और माता लक्ष्मी आपसे नाराज हो सकती हैं. इससे घर में दरिद्रता आती है. शाम के समय तुलसी पूजा और वहां पर दीपदान करने का विधान है.

यहां भी पढ़े:  ग्लोबल कार्बन बजट रिपोर्ट ने चेताया 1.5°C की सीमा लगभग पार, दुनिया निर्णायक मोड़ पर
Advertisement