पाकिस्तान: इमरान की बहनों के आगे झुकी सरकार, जेल के बाहर धरना रंग लाया, आखिरकार मिली मुलाकात की इजाजत

5
Advertisement

इस्लामाबाद. पाकिस्तान की सियासत और सड़कों पर एक बार फिर भूचाल आ गया है. अदियाला जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की सेहत को लेकर चल रही तरह-तरह की अटकलों और कयासों के बाजार के बीच मंगलवार को बड़ी खबर सामने आई. भारी हंगामे और प्रदर्शन के बीच आखिरकार प्रशासन ने इमरान की बहन को जेल के अंदर उनसे मिलने की अनुमति दे दी.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इमरान खान की तीन बहनें और खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री सोहेल अफरीदी पिछले कई दिनों से मुलाकात की इजाजत पाने के लिए अदियाला जेल के बाहर डेरा डाले हुए थे. मंगलवार को जैसे ही बहन को अंदर बुलाया गया, बाहर मौजूद पीटीआई समर्थकों और सुरक्षाबलों के बीच गहमागहमी और बढ़ गई. इमरान की बाकी बहनें अभी भी जेल के बाहर ही मौजूद हैं.

यहां भी पढ़े:  C.P. राधाकृष्णन की अध्यक्षता में राज्यसभा का पहला सत्र विपक्ष ने निष्पक्षता बनाए रखने का आग्रह किया

इमरान खान के स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में भारी गुस्सा और चिंता है. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने मंगलवार को इस्लामाबाद हाईकोर्ट और अदियाला जेल के बाहर नए सिरे से जोरदार प्रदर्शन करने का ऐलान किया था. इसके चलते बड़ी संख्या में समर्थक रावलपिंडी और इस्लामाबाद की सड़कों पर उतर आए हैं.

यहां भी पढ़े:  12 नवम्बर बुधवार को भैरव अष्टमी का महायोग, काल के कष्टों से मुक्ति दिलाएंगे शिव के रुद्र अवतार

हालात को बेकाबू होता देख पाकिस्तानी प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं. रावलपिंडी के डिप्टी कमिश्नर डॉ. हसन वकार चीमा ने पंजाब संशोधन अधिनियम 2024 के तहत पूरे शहर में धारा 144 लागू कर दी है. इस दौरान 5 या उससे अधिक लोगों के इक_ा होने, किसी भी तरह की सभा, रैली, जुलूस या धरना प्रदर्शन पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है. बावजूद इसके, इमरान की सेहत को लेकर सस्पेंस और समर्थकों का आक्रोश कम होने का नाम नहीं ले रहा है.

यहां भी पढ़े:  मेक्सिको में 'जेनरेशन ज़ेड विरोध प्रदर्शन' ने पकड़ा ज़ोर, हिंसक झड़पों के बाद राष्ट्रपति ने लगाया विदेशी फंडिंग का आरोप
Advertisement