शुभ योग में करें माता लक्ष्मी की पूजा, जानें महत्व और व्रत कब से करें शुरू, संतोषी माता के व्रत में इनसे रहें दूर

4
Advertisement

शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी और संतोषी माता की पूजा का विशेष महत्व है. शुक्रवार को लक्ष्मी पूजा इसलिए शुभ है क्योंकि यह शुक्र ग्रह का विशेष दिन है और शुक्र ही लक्ष्मी तत्त्व का वाहक है. इस दिन की पूजा से धन, दांपत्य, सौभाग्य व शांति की सीधी प्राप्ति होती है. आइए जानते हैं शुक्रवार का महत्व और माता लक्ष्मी की पूजा विधि…
पौष माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि 5 दिसंबर दिन शुक्रवार को है. शुक्रवार का दिन बिष्णु प्रिया माता लक्ष्मी और वैभव, सौभाग्य के कारक ग्रह शुक्र को समर्पित है. शुक्र ग्रह और माता लक्ष्मी, दोनों ही सौंदर्य, सुख, समृद्धि, प्रेम, भोग और धन के अधिकारी हैं. इसी कारण शुक्रवार का दिन देवी लक्ष्मी की पूजा के लिए अत्यंत शुभ माना गया है. शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी के साथ बहुत से जातक संतोषी माता का भी व्रत करते हैं. शुक्रवार के दिन सिद्ध योग और साध्य योग भी बन रहा है, जिससे इस दिन का महत्व और भी बढ़ गया है. शुभ योग में माता लक्ष्मी की पूजा करने से सभी कार्य अपने आप संपन्न हो जाते हैं और सुख-सुविधा और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है. आइए जानते हैं शुक्रवार का महत्व और माता लक्ष्मी की पूजा विधि…
 शुक्रवार पंचांग 2025 – द्रिक पंचांग के अनुसार, शुक्रवार के दिन अभिजित मुहूर्त सुबह 11 बजकर 51 मिनट से शुरू होकर दोपहर 12 बजकर 33 मिनट तक रहेगा और राहुकाल का समय सुबह 10 बजकर 54 मिनट से शुरू होकर दोपहर 12 बजकर 12 मिनट तक रहेगा. इस दिन सूर्य वृश्चिक राशि में और चंद्रमा रात के 10 बजकर 15 मिनट तक वृषभ राशि में रहेंगे. इसके बाद मिथुन राशि में गोचर करेंगे. साथ ही शुक्रवार के दिन सिद्ध योग और साध्य योग भी बन रहा है.
 शुक्रवार का महत्व – पौराणिक ग्रंथों के अनुसार, शुक्रवार व्रत मुख्य रूप से संतोषी मां और धन की देवी मां लक्ष्मी को समर्पित होता है. इस दिन विधि-विधान से पूजा करने और व्रत रखने से जातक के जीवन में चल रहे सभी कष्टों का नाश होता है और माता रानी अपने भक्तों को सभी कष्टों से बचाती हैं. साथ ही उनकी जो भी मनोकामनाएं होती हैं, उन्हें भी पूर्ण करती हैं. शुक्रवार का व्रत शुक्र ग्रह को मजबूत करने और उससे संबंधित दोषों को दूर करने के लिए भी रखा जाता है. इस व्रत को किसी भी माह के शुक्ल पक्ष के पहले शुक्रवार से शुरू किया जा सकता है. आमतौर पर यह व्रत लगातार 16 शुक्रवार तक रखा जाता है, जिसके बाद उद्यापन किया जाता है.
 शुक्रवार माता लक्ष्मी पूजा विधि – शुक्रवार का व्रत करने के लिए ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करें और स्वच्छ वस्त्र धारण करें. लाल कपड़े पर माता लक्ष्मी की मूर्ति या चित्र स्थापित करें. दीप जलाएं और फूल, चंदन, अक्षत, कुमकुम और मिठाई का भोग लगाएं. श्री सूक्त और कनकधारा स्तोत्र का पाठ करना चाहिए. मंत्र जप करें, 'ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्म्यै नमः' और 'विष्णुप्रियाय नमः' का जप भी लाभकारी है.
 संतोषी माता के व्रत में इन चीजों से रहें दूर – अगर आप मां संतोषी का व्रत रखते हैं, तो खट्टी चीजों का सेवन ना करें. हालांकि, दिन में एक बार मीठे के साथ किसी एक अनाज का सेवन कर सकते हैं, जैसे खीर-पूरी. व्रत के दिन तामसिक भोजन (प्याज, लहसुन, मांस-मदिरा) का सेवन घर के किसी सदस्य को भी नहीं करना चाहिए और साथ ही गरीबों को भोजन, वस्त्र आदि का दान करना चाहिए. माना जाता है कि ऐसा करने से पुण्य की प्राप्ति होती है.

यहां भी पढ़े:  दिल्ली धमाके के बाद अब लखनऊ पर भी खतरे के बादल!
Advertisement