फरवरी में मंगल और राहु की युति से बनने वाला विस्फोटक योग तीन राशियों के लिए बढ़ाएगा बड़ी मुश्किलें

8
Advertisement

ज्योतिष शास्त्र की गणनाओं के अनुसार वर्ष 2026 की शुरुआत के साथ ही ग्रहों की चाल में होने वाले बड़े परिवर्तन देश-दुनिया समेत व्यक्तिगत जीवन में बड़ी हलचल पैदा करने के संकेत दे रहे हैं जिसमें सबसे अधिक चर्चा फरवरी माह में बनने वाले एक अत्यंत विनाशकारी और अशुभ संयोग की हो रही है। ग्रहों के सेनापति कहे जाने वाले साहस और ऊर्जा के प्रतीक मंगल देव जब 23 फरवरी 2026 को सुबह 11 बजकर 57 मिनट पर कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे तो वहां पहले से ही मौजूद मायावी ग्रह राहु के साथ उनकी युति होगी जिससे ज्योतिषीय दृष्टिकोण से बेहद खतरनाक माने जाने वाले 'विस्फोटक योग' का निर्माण होने जा रहा है। यह खगोलीय और ज्योतिषीय घटना केवल एक साधारण राशि परिवर्तन नहीं है बल्कि इसके प्रभाव से जनमानस के बीच भारी तनाव, क्रोध और अनचाहे संघर्ष की स्थिति उत्पन्न होने की प्रबल आशंका जताई जा रही है क्योंकि मंगल की अग्नि और राहु की वायु जब एक साथ मिलते हैं तो वह एक अनियंत्रित ऊर्जा को जन्म देते हैं जिसे संभालना किसी भी जातक के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकता है।

ज्योतिषविदों का मानना है कि मंगल और राहु का यह संयोग 2 अप्रैल 2026 तक कुंभ राशि में बना रहेगा और इस पूरी अवधि के दौरान विस्फोटक योग पूरी तरह सक्रिय रहेगा जिसका सीधा और नकारात्मक प्रभाव विशेष रूप से मेष, धनु और मकर राशि के जातकों पर देखने को मिलेगा। मेष राशि के जातकों के लिए यह योग उनके ग्यारहवें भाव में निर्मित हो रहा है जो कि लाभ और आय का स्थान माना जाता है लेकिन मंगल-राहु की यह युति लाभ के स्थान पर अप्रत्याशित हानि और आर्थिक झटकों के संकेत दे रही है जिससे इस राशि के लोगों को निवेश के मामलों में अत्यधिक सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। इस दौरान मेष राशि वालों को अपने मित्रों और व्यावसायिक संपर्कों से भी सतर्क रहने की आवश्यकता है क्योंकि भरोसेमंद लोगों से धोखा मिलने की संभावना बढ़ जाएगी जिससे न केवल धन की हानि होगी बल्कि मानसिक संताप भी झेलना पड़ सकता है।

यहां भी पढ़े:  नए साल में चमकाना है किस्मत? घर ले आएं सूर्य से जुड़ी कुछ खास चीजें और कर लें सरल उपाय

इसी क्रम में धनु राशि के जातकों के लिए यह विस्फोटक योग उनके तीसरे भाव में बनेगा जो साहस, पराक्रम और भाई-बहनों के साथ संबंधों को दर्शाता है लेकिन राहु के प्रभाव से यह साहस दुस्साहस में बदल सकता है और जातकों की वाणी में कठोरता आने के कारण बने बनाए काम बिगड़ सकते हैं। धनु राशि वालों को इस अवधि में छोटी दूरी की यात्राओं और कानूनी दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करते समय विशेष ध्यान देना होगा क्योंकि छोटी सी लापरवाही बड़ी कानूनी उलझनों का कारण बन सकती है और भाई-बहनों के साथ संपत्ति या अन्य विषयों पर होने वाला विवाद हिंसक रूप भी ले सकता है। वहीं मकर राशि के जातकों के लिए यह योग उनके दूसरे भाव यानी धन और कुटुंब के स्थान पर प्रभावी होगा जिससे उनके पारिवारिक जीवन में अशांति और आर्थिक अस्थिरता का दौर शुरू हो सकता है। मकर राशि वालों को इस दौरान अपने संचित धन को बचाने के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ेगा और अचानक आए खर्चों के कारण उनका बजट पूरी तरह बिगड़ सकता है साथ ही कठोर वाणी के प्रयोग से परिवार के सदस्यों के साथ रिश्तों में ऐसी दरार आ सकती है जिसे भरना भविष्य में कठिन होगा।

यहां भी पढ़े:  ED ने अनिल अंबानी ग्रुप की संपत्तियों को जब्त किया कुल मूल्य अब 10,117 करोड़ रुपये पार

देश और दुनिया के संदर्भ में देखा जाए तो मंगल और राहु की यह युति प्राकृतिक आपदाओं, आगजनी की घटनाओं और राजनीतिक अस्थिरता का कारक भी बन सकती है क्योंकि कुंभ राशि में बना यह विस्फोटक योग जनमानस में असंतोष और विद्रोह की भावना को बढ़ाता है। ज्योतिष शास्त्र में मंगल को रक्त और युद्ध का स्वामी माना गया है जबकि राहु को षड्यंत्र और भ्रम का, ऐसे में इन दोनों का मिलन सीमावर्ती क्षेत्रों में तनाव और देश के भीतर आंतरिक सुरक्षा के लिए चुनौतियां खड़ी कर सकता है। पंडितों और ज्योतिषीय विशेषज्ञों का सुझाव है कि जिन जातकों की कुंडली में यह योग अशुभ प्रभाव डाल रहा है उन्हें इस दौरान भगवान शिव और हनुमान जी की विशेष आराधना करनी चाहिए तथा क्रोध पर नियंत्रण रखते हुए किसी भी प्रकार के बड़े निवेश या नए कार्य की शुरुआत से बचना चाहिए। यह अवधि धैर्य की परीक्षा लेने वाली होगी जिसमें केवल संयम और सही रणनीति ही जातकों को इस विस्फोटक योग के दुष्प्रभावों से बचा सकती है अन्यथा लापरवाही के कारण होने वाला नुकसान लंबे समय तक जीवन को प्रभावित कर सकता है। आने वाले करीब डेढ़ महीने तक इन तीन राशियों को फूँक-फूँक कर कदम रखने की आवश्यकता होगी क्योंकि ग्रहों की यह टेढ़ी चाल जीवन के सुख-चैन में खलल डालने के लिए पूरी तरह तैयार नजर आ रही है।

यहां भी पढ़े:  बहुत शुभ होते हैं ये 5 जीव, घर में पालने से दिन-दूनी रात चौगुनी बढ़ेगी तरक्की, धन की भी कभी नहीं होगी कमी!
Advertisement