बेकाबू कार ने भीड़ को रौंदा, 10 लोगों की दर्दनाक मौत, क्रिसमस की खुशियां मातम में बदलीं

6
Advertisement

पेरिस. फ्रांस के ओवरसीज टेरिटरी ग्वाडेलोप के सैंट-एनी इलाके में क्रिसमस के जश्न की तैयारियां उस वक्त चीख-पुकार में बदल गईं, जब एक तेज रफ्तार कार वहां मौजूद भीड़ में जा घुसी. इस दिल दहला देने वाले हादसे में 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं.

 यह घटना टाउन हॉल और चर्च के सामने स्थित शोएल्चर स्क्वायर पर हुई, जहां बड़ी संख्या में लोग क्रिसमस इवेंट की सजावट और तैयारियों में जुटे हुए थे. त्योहार के उल्लास के बीच हुए इस हादसे ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया है.

यहां भी पढ़े:  सरकार कर रही तैयारी, 6,000 रुपये से बढ़ाकर 9,000 रुपये हो सकती है राशि

रेडियो कैराइब्स इंटरनेशनेल (आरसीआई) की रिपोर्ट के मुताबिक, इस दुर्घटना में कुल 19 लोग इसकी चपेट में आए, जिनमें से 10 लोगों ने अपनी जान गंवा दी. घायलों में से तीन की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के तुरंत बाद फायरफाइटर्स, पैरामेडिक्स और पुलिस अधिकारियों ने मोर्चा संभाला और राहत कार्य शुरू किया. शहर के मेयर भी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गए. प्रशासन ने पीडि़तों और उनके परिजनों को मनोवैज्ञानिक और अन्य सहायता प्रदान करने के लिए एक विशेष टीम को सक्रिय कर दिया है.

यहां भी पढ़े:  बिहार में नई सरकार के गठन का फॉर्मूला तय, JDU ने कल बुलाई विधायक दल की बैठक, ऐसा हो सकता है नया मंत्रिमंडल

हादसा किस वजह से हुआ, इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हो पाई है, लेकिन चश्मदीदों के अनुसार ऐसा प्रतीत होता है कि गाड़ी चलाते समय ड्राइवर को कोई मेडिकल इमरजेंसी हुई होगी, जिससे कार अनियंत्रित हो गई. हालांकि, अधिकारी अभी इसे महज एक संभावना मान रहे हैं और विस्तृत जांच जारी है. गौरतलब है कि दुर्घटना को अंजाम देने वाला ड्राइवर मौके से फरार नहीं हुआ, बल्कि वह घटना के बाद भी वहीं मौजूद था. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है ताकि असल वजह का पता लगाया जा सके.

इस घटना ने पिछले साल जर्मनी में हुए ऐसे ही एक हादसे की यादें ताजा कर दी हैं. वहां मैगडेबर्ग में क्रिसमस से ठीक पहले एक कार भीड़भाड़ वाले क्रिसमस मार्केट में घुस गई थी. उस घटना में दो लोगों की मौत हुई थी और 68 लोग घायल हुए थे, जिनमें से कई गंभीर रूप से जख्मी थे. उस मामले में एक 50 वर्षीय सऊदी डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया था. ग्वाडेलोप में हुए इस ताजा हादसे ने एक बार फिर त्योहारों के दौरान भीड़भाड़ वाले इलाकों की सुरक्षा और ट्रैफिक प्रबंधन पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

यहां भी पढ़े:  कैटरिंग पॉलिसी में बड़ा बदलाव: रेलवे स्टेशनों पर अब मिलेगा मैकडॉनल्ड्स, केएफसी और पिज्जा हट का स्वाद
Advertisement