ग्रेटर नोएडा. पाकिस्तान से अवैध तरीके से भारत आकर ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में रह रही सीमा हैदर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. सचिन मीणा और सीमा के घर जल्द ही नन्हे मेहमान की किलकारी गूंजने वाली है. सीमा ने खुद एक वीडियो जारी कर पुष्टि की है कि वह सात महीने की गर्भवती हैं और फरवरी में अपने बच्चे को जन्म देंगी. यह सीमा का कुल छठा बच्चा होगा, जबकि सचिन मीणा से यह उनकी दूसरी संतान होगी.
सीमा और सचिन ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो साझा कर अपने प्रशंसकों को यह खुशखबरी दी. वीडियो में सीमा ने बताया कि उनका सातवां महीना चल रहा है. उन्होंने कहा कि पहले उन्होंने इस बात को सार्वजनिक नहीं किया था, लेकिन अब बातें सामने आने लगी थीं, इसलिए वे खुद इसकी जानकारी दे रहे हैं. ट्रोलर्स को जवाब देते हुए सीमा ने स्पष्ट किया कि कुछ लोग भले ही नकारात्मक कमेंट्स करेंगे, लेकिन यह उनका बच्चा है और वे इसे खुशी-खुशी पालेंगे. सीमा ने बताया कि पिछली बार बेटी मीरा के जन्म के वक्त उनकी तबीयत काफी खराब थी, लेकिन इस बार वह बेहतर महसूस कर रही हैं. हालांकि, वीडियो में सचिन ने बताया कि सीमा के शरीर में कैल्शियम की थोड़ी कमी जरूर है, जिसका ध्यान रखा जा रहा है.
सीमा हैदर के परिवार का यह गणित काफी दिलचस्प है. वह पाकिस्तान से अपने पहले पति गुलाम हैदर के चार बच्चों को लेकर भारत आई थीं. इसके बाद, पिछले साल मार्च में उन्होंने सचिन के साथ अपनी पहली संतान, बेटी मीरा को जन्म दिया था. अब फरवरी में वह सचिन के दूसरे और कुल मिलाकर अपने छठे बच्चे की मां बनेंगी. उन्होंने वीडियो में कहा, पहले 5 बच्चे थे, अब 6 हो जाएंगे.
गौरतलब है कि सीमा हैदर फिलहाल सचिन मीणा की पत्नी के तौर पर भारत में रह रही हैं और उन्होंने राष्ट्रपति से भारतीय नागरिकता की गुहार भी लगाई है. दूसरी तरफ, सीमा का पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर अपने चार बच्चों को वापस पाकिस्तान ले जाने के लिए लगातार कानूनी लड़ाई लड़ रहा है. इन तमाम कानूनी पचड़ों और विवादों के बीच सीमा की प्रेग्नेंसी की खबर ने एक बार फिर उन्हें सोशल मीडिया और खबरों में चर्चा का विषय बना दिया है.
































