माघ मास के पावन अवसर पर घर में सुख-शांति और आर्थिक मजबूती के लिए शास्त्रों में कुछ विशेष वस्तुओं की खरीदारी को अत्यंत मंगलकारी बताया गया है. इस पवित्र महीने में विधि-विधान से की गई खरीदारी और दान का फल कई गुना होकर प्राप्त होता है. पवित्र माघ मास का शुभारंभ हो चुका है और हिंदू धर्म ग्रंथों के अनुसार यह पूरा महीना जप, तप और दान के लिए सर्वश्रेष्ठ माना गया है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार माघ के महीने में कुछ विशेष वस्तुओं की खरीदारी और उन्हें घर लाना न केवल शुभ होता है बल्कि यह परिवार में सुख, शांति और आर्थिक संपन्नता के नए द्वार खोलता है. ज्योतिष शास्त्र के विद्वानों और पंडितों का स्पष्ट मत है कि माघ के महीने में भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए खरीदारी का विशेष महत्व है.
तिल का संचय और उपयोग: माघ के महीने में तिल को सबसे पवित्र वस्तु माना गया है. तिल खरीदकर घर लाना और उसका दान व सेवन करना शुभकारी होता है. पूजा-पाठ में इसके उपयोग से घर में सुख-समृद्धि और संपन्नता का वास होता है.
श्री यंत्र की स्थापना: इस माह भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की विशेष कृपा पाने के लिए श्री यंत्र घर लाना श्रेष्ठ है. इसे घर लाकर विधिपूर्वक स्थापित करने से आर्थिक समस्याओं का अंत होता है और धन-धान्य में बरकत आती है.
गर्म कपड़े और कंबल: माघ की भीषण ठंड में कंबल और गर्म कपड़े खरीदकर घर लाना और उन्हें जरूरतमंदों को दान करना अक्षय पुण्य दिलाता है. मानवता की सेवा का यह कार्य दैवीय आशीर्वाद का मार्ग प्रशस्त करता है.
सरसों का तेल: माघ माह में सरसों का तेल घर लाना शुभ माना जाता है. शनिवार की शाम को पीपल के नीचे इसका दीपक जलाने से शनि दोष से मुक्ति मिलती है और जीवन की बाधाएं दूर होती हैं.

































