सोना उछला, चांदी ने भी बनाया नया रिकॉर्ड, जबलपुर सहित प्रमुख शहरों में ये है ताजा कीमतें

11
Advertisement

नई दिल्ली. घरेलू सर्राफा बाजार में आज शुरूआती कारोबार के दौरान सोने का भाव में गिरावट है, जिसके बाद 24 कैरेट सोना 1,30,300 रुपये से लेकर 1,30,570 रुपये प्रति 10 ग्राम के दायरे में कारोबार कर रहा है.
वहीं आज 22 कैरेट सोना 1,19,450 रुपये से लेकर 1,19,700 रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच बिक रहा है. गौरतलब है कि अधिकांशत: गहने 22 कैरेट सोने से ही बनाए जाते हैं, इसलिए सर्राफा बाजार में 22 कैरेट सोने की मांग ज्यादा होती है.

यहां भी पढ़े:  आपके हाथ में है यह शुभ निशान, तो कम आमदनी में भी बन जाएंगे करोड़पति! लेकिन लगता है इतना समय

प्रमुख शहरों में सोने की कीमत

देश की राजधानी दिल्ली सहित दिल्ली-एनसीआर के साथ ही जयपुर एवं लखनऊ में 24 कैरेट सोना आज 1,30,570  रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 1,19,700 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है. देश के महानगरों मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, पटना में 24 कैरेट सोना 1,30,420 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 1,19,550 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

यहां भी पढ़े:  दुबई एयर शो में बड़ा हादसा…भारत का तेजस फाइटर जेट क्रैश, पायलट की मौत, जानिए क्या है पूरा मामला?

वहीं देश के अन्य शहरों इंदौर, भोपाल, जबलपुर, अहमदाबाद में आज 24 कैरेट सोना 1,30,470 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 1,19,600 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

चाँदी का भाव

दिल्ली सहित देश के प्रमुख शहरों के सर्राफा बाजारों में आज चाँदी की कीमत में तेजी है और चाँदी 1,89,000 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार कर रही है.
 

यहां भी पढ़े:  C.P. राधाकृष्णन की अध्यक्षता में राज्यसभा का पहला सत्र विपक्ष ने निष्पक्षता बनाए रखने का आग्रह किया
Advertisement