बिहार प्रदेश के मोहनियां में भतीजी को स्कूल से लेने जा चाचा की लाठी-डंडे से पीट पीटकर हत्या, विरोध में सड़क जाम

7
Advertisement

अनिल मिश्र/पटना 

बिहार प्रदेश के कैमूर जिले के  मोहनियां अनुमंडल मुख्यालय से महज एक सौ मीटर की दूरी पर आज मंगलवार की शाम एक युवक की लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर से हमला कर हत्या कर दिया गया । दरअसल यह घटना वार्ड बारह की एक गली में हुई। जिसमें मृतक की पहचान वार्ड  नौ के निवासी खुर्शीद गद्दी के  पुत्र हलीम अली (28 वर्ष)के रूप में हुई। इस घटना से गुस्साए परिजनों ने जीटी रोड जाम कर दिया है।

यहां भी पढ़े:  बंगाल में सियासी भूचाल TMC विधायक हुमायूं कबीर सस्पेंड विवादित बयान से उड़ी हलचल, चुनावी मौसम में बढ़ी गर्मी

वहीं इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने मौके से फरार हो गए हैं। जिसे लेकर मोहनियां पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए समाचार लिखे जाने तक  संभावित जगहों पर छापेमारी कर रही है।प्राप्त  जानकारी के मुताबिक हलीम घर से अपने बड़े भाई की बेटी को लाने के लिए उसके विद्यालय बाइक में जा रहा था इसी बीच वो जैसे ही पासवान टोली से जीटी रोड की सर्विस लेन की तरह बढ़ा, वहां पहले से ही घात लगाए बैठे बदमाशों ने उसकी बाइक रोक दी और उसे बाइक से उतारकर लाठी-डंडे व ईंट-पत्थर से हमला कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। 

यहां भी पढ़े:  इथियोपिया के ज्वालामुखी की राख से भारत को खतरा, इंडिगो, अकाशा एयरलाइन ने कुवैत, जेद्दा की उड़ानें रद्द की

जिसके कारण हलीम घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।  इस घटना की जानकारी जब परिजनों को   मिली तब वे लोग घटना स्थल की ओर दौड़कर पहुंचे। जिसके बाद शव को लाकर  शारदा ब्रजराज हाई स्कूल के पास जीटी रोड को जाम कर दिया है। वहीं समाचार लिखे जाने तक आरोपियों की गिरफ्तारी करने पर अड़े हुए हैं।इस बीच मोहनियां अनुमंडलाधिकारी और एसडीपीओ परिजनों से बात कर जाम को खुलवाने का प्रयास कर रहे हैं।

यहां भी पढ़े:  इंडिगो फ्लाइट कैंसिलेशन संकट कब खत्म होगा, CEO ने दी तारीख और माफी यात्रियों के लिए
Advertisement