Home ट्रेंडिंग न्यूज घर में वास्तु अनुसार भूलकर भी ना लगाएं ये पेड़-पौधे, मानसिक उथल-पुथल...

घर में वास्तु अनुसार भूलकर भी ना लगाएं ये पेड़-पौधे, मानसिक उथल-पुथल के कारण जीवन हो जाएगा बर्बाद

12

वास्तु शास्त्र के अनुसार, कुछ ऐसे पौधे होते हैं, जिनके घर में होने से कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इन पौधौं की वजह से घर नकारात्मक ऊर्जा से भर जाता है, जिससे पारिवारिक कलह, आर्थिक तंगी, दुर्भाग्य और असफलता का साया मंडराता रहता है. वास्तु के माध्यम से जानिए किन घर में कौन से पौधों को नहीं रखना चाहिए..

घर में पेड़-पौधे किसे पसंद नहीं होते? ये ना सिर्फ घर के इंटीरियर को खूबसूरत बनाते हैं बल्कि ऑक्सीजन की आपूर्ति भी बढ़ाते हैं. आसपास हरे-भरे पौधे देखकर मन को शांति भी मिलती है और देखकर मन भी प्रसन्न रहता है. लेकिन घर में सिर्फ पेड़-पौधे लगाना ही काफी नहीं होता है, यह जानना भी जरूरी है कि आप सही पेड़ लगा रहे हैं या नहीं. वास्तु शास्त्र के अनुसार, कुछ ऐसे पौधे होते हैं, जिन्हे घर में भूलकर भी नहीं लगाना चाहिए क्योंकि ये पौधे घर में दुर्भाग्य लाते हैं. इन पौधों के घर में होने से पारिवारिक कलह, आर्थिक तंगी, बदकिस्मती और असफलता का साया मंडराता रहता है. वास्तु से जानिए किन-किन पौधों को घर में नहीं रखना चाहिए.

यहां भी पढ़े:  एवोकाडो की खेती से किसानों की आय में क्रांतिकारी उछाल, एक एकड़ में 10 लाख रुपये तक कमाई का नया रास्ता

कांटेदार पेड़
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में भूलकर भी कांटेदार पेड़ जैसे कैक्टस या नुकीले पत्तों वाले पेड़ रखना उचित नहीं है. ऐसे कांटेदार पेड़ घर में आक्रामक ऊर्जा फैलाते हैं, मानसिक अशांति और तनाव बढ़ाते हैं. साथ ही परिवार के सदस्यों के बीच आपसी संबंध खत्म हो जाते हैं और लड़ाई-झगड़े शुरू हो जाते हैं. इन पौधों की वजह से परिजनों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है. इसलिए हमेशा याद रखें कि कांटेदार पेड़-पौधे लगाने से बचें हालांकि, गुलाब का पेड़ इसका अपवाद है.
बोनसाई पौधा
वास्तु शास्त्र के अनुसार, बोनसाई वृक्ष को कभी भी घर के अंदर नहीं रखना चाहिए. माना जाता है कि बोनसाई वृक्ष वृद्धि और विकास में बाधा डालते हैं और प्रगति को सीमित करते हैं. इन्हें संघर्ष, आर्थिक बाधाओं और ठहराव का प्रतीक भी माना जाता है. अगर आपका करियर रुका हुआ है, आपका व्यवसाय आगे नहीं बढ़ रहा है या फिर आप लंबे समय से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं, तो इसके लिए बोनसाई वृक्ष जिम्मेदार हो सकते हैं. अगर आप बोनसाई वृक्ष रखना ही चाहते हैं तो उन्हें अपने घर की छत पर या बगीचे में रखें.
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की किस दिशा में बड़े पेड़ लगाना वर्जित है?

यहां भी पढ़े:  रुपया डॉलर के मुकाबले कमजोर, तीन बड़े आर्थिक जोखिम बढ़ा रहे चिंता

    Aपूर्व या पश्चिम
    Bउत्तर या पूर्व
    Cदक्षिण या पश्चिम
    Dउत्तर या दक्षिण

मनी प्लांट
मनी प्लांट का पौधा घर में रखना बहुत अच्छा माना जाता है लेकिन अगर गलत दिशा में रखा है तो यह उतना ही नुकसानदायक होता है. बहुत से लोग बालकनियों में मनी प्लांट रखते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर आप घर के अंदर मनी प्लांट रखते हैं, तो उसे इस प्रकार रखना चाहिए कि वह किसी सहारे से ऊपर की ओर बढ़े. आप मनी प्लांट को शेल्फ पर भी रख सकते हैं. लेकिन मनी प्लांट को इस तरह ना रखें कि वह फर्श या दीवारों पर फैल जाए.
कपास के पौधे
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के अंदर भूलकर भी कपास का पौधा रखने से बचना चाहिए. कपास के पौधे वियोग और दुख का प्रतीक माने जाते हैं, इनके घर में होने के से कोई ना कोई परेशानी बनी रहती है. घर में इस पौधे को रखने से अस्थिरता बढ़ती है और नकारात्मक या अस्थिर ऊर्जा उत्पन्न होती है. इस पौधे के होने से घर में दरिद्रता बनी रहती है और बने बनाए कार्य भी बिगड़ जाते हैं.
बड़े पेड़ किस दिशा में नहीं लगाने चाहिए?
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की उत्तर या पूर्व दिशा में बड़े पेड़ नहीं लगाने चाहिए. आम, पीपल और नीम जैसे बड़े और ऊंचे पेड़ों को उत्तर या पूर्व दिशा में लगाना मना है. इसका कारण यह है कि उत्तर और पूर्व दिशाएं समृद्धि, धन प्रवाह और सूर्य की शक्ति से जुड़ी होती हैं. इन दिशाओं में बड़े पेड़ होने से घर में प्राकृतिक प्रकाश और हवा का प्रवेश बाधित होता है, जिससे सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह रुक जाता है. परिणामस्वरूप घर में धन की कमी, सेहत व करियर संबंधी समस्याएं, विवाद और कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

यहां भी पढ़े:  500 करोड़ वाले बयान ने बढ़ाई हलचल कांग्रेस ने नवजोत कौर सिद्धू को पार्टी से निलंबित किया, पंजाब राजनीति में नया तूफ़ान

 

WP Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com