नई दिल्ली. SBI ने अपने ATM ट्रांजेक्शन चार्जेस में बदलाव किया है. यह बदलाव इंटरचेंज फीस बढ़ने की वजह से किया गया है. यह फरवरी 1, 2025 के बाद पहला बदलाव है. इससे सेविंग्स अकाउंट और सैलरी अकाउंट होल्डर्स पर असर पड़ेगा जो दूसरे बैंक के ATM इस्तेमाल करते हैं. लेकिन SBI के अपने ATM पर डेबिट कार्ड यूजर्स और बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट (BSBD) अकाउंट वाले ग्राहकों पर कोई बदलाव नहीं हुआ है.
सबसे पहले साधारण सेविंग्स अकाउंट (पर्सनल सेगमेंट, BSBD, KCC और सैलरी पैकेज को छोड़कर) की बात करें तो दूसरे बैंक के ATM पर हर महीने 5 फ्री फाइनेंशियल और नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन मिलते हैं, इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है. फ्री लिमिट के बाद कैश विड्रॉल पर अब 23 रुपये + GST लगेंगे, पहले यह 21 रुपये + GST था. नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन (जैसे बैलेंस चेक, मिनी स्टेटमेंट) पर फ्री लिमिट के बाद 11 रुपये + GST लगेंगे, पहले 10 रुपये + GST था.
एटीएम चार्ज
अब सैलरी पैकेज सेविंग्स अकाउंट की बात तो पहले इनमें दूसरे बैंक के ATM पर अनलिमिटेड फ्री ट्रांजेक्शन (फाइनेंशियल और नॉन-फाइनेंशियल दोनों) मिलते थे, लेकिन अब यह बदलकर 10 फ्री ट्रांजेक्शन प्रति महीना कर दिए गए हैं, सभी सेंटर्स पर. फ्री लिमिट के बाद कैश विड्रॉल पर 23 रुपये + GST लगेंगे, जबकि पहले यह जीरो था. नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन पर भी 11 रुपये + GST लगेंगे.

































