पाकिस्तान : खैबर पख्तूनख्वा में आईईडी ब्लास्ट, 6 पुलिसकर्मियों की मौत, बख्तरबंद गाड़ी के उड़े परखच्चे

2
Advertisement

पेशावर. पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकियों ने पुलिस बल को निशाना बनाकर एक बड़ा हमला किया है। प्रांत के टैंक जिले में हुए एक भीषण आईईडी विस्फोट में गोमल पुलिस स्टेशन के एसएचओ समेत छह पुलिसकर्मियों की दर्दनाक मौत हो गई है। धमाका इतना जबरदस्त था कि पुलिस की बख्तरबंद गाड़ी पूरी तरह से तबाह हो गई और उसके परखच्चे उड़ गए। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में तनाव का माहौल है और पुलिस ने सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है।

यहां भी पढ़े:  8 दिसंबर 2025 को ग्रहों की स्थिति से सभी 12 राशियों पर बड़ा असर, दिनभर होगा परिवर्तन और उम्मीदों का नया संतुलन

जानकारी के अनुसार, यह विस्फोट टैंक जिले के कोट वली इलाके से करीब 25 किलोमीटर दूर हुआ। आतंकी सड़क किनारे आईईडी लगाकर पुलिस की गाड़ी का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही गोमल पुलिस स्टेशन की गाड़ी वहां से गुजरी, जोरदार धमाका हुआ। घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक एसएचओ और उनके साथी पुलिसकर्मी अपनी जान गंवा चुके थे। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और हमलावरों की तलाश जारी है।

यहां भी पढ़े:  भक्त की भक्ति से खुश होकर इसी स्थान पर प्रकट हुए थे भगवान शिव, 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक का महत्व जानें

लगातार बिगड़ रहे हैं हालात

खैबर पख्तूनख्वा में सुरक्षा व्यवस्था लगातार चरमरा रही है। यह इस तरह का कोई पहला हमला नहीं है। इससे पहले पिछले साल यहां एक क्रिकेट स्टेडियम में मैच के दौरान बम धमाका हुआ था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हुई थी और कई लोग घायल हुए थे। स्टेडियम जैसे सार्वजनिक स्थान पर हमला करके आतंकियों ने यह साफ संदेश दिया था कि वे नागरिकों में असुरक्षा और भय पैदा करना चाहते हैं। फिलहाल, ताजा हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने चौकसी और बढ़ा दी है।

यहां भी पढ़े:  नए साल के पहले दिन राहत या झटका? अपनी जेब का हाल यहाँ करें चेक
Advertisement