Bihar Election: भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव RJD में हुए शामिल, बोले- बिहार को बदलने की जरूरत

21
Advertisement

Bihar Election 2025: भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव राष्ट्रीय जनता दल में हुए शामिल हुए। उन्होंने कहा कि बिहार में बदलाव की जरूरत है और मैं उस बदलाव में योगदान देना चाहता हूं। उन्होंने आगे कहा कि मैं हमेशा इस परिवार का हिस्सा रहा हूं और मुझे हमेशा चाचा का आशीर्वाद मिला है।

Bihar Election 2025: भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव राष्ट्रीय जनता दल में हुए शामिल हुए। हालांकि, अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि वो बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे या नहीं। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए ये संकेत दिया है कि उनकी पत्नी चुनाव लड़ सकती हैं। उन्होंने कहा कि वो चुनाव लड़ें या उनकी पत्नी एक ही बात है।

यहां भी पढ़े:  पाकिस्तान को फाइटर जेट इंजन देगा रूस, जानकार बोले- इससे भारत को होगा फायदा

मुझे बिहार के बदलाव में योगदान देना है: खेसारी लाल यादव
राजद में शामिल होने के बाद खेसारी लाल यादव ने कहा,”मैंने हमेशा यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया है कि जैसे मैं मुंबई में अपने बच्चों का पालन-पोषण कर रहा हूं, उन्हें अच्छे स्कूल और अस्पताल प्रदान कर रहा हूं, बिहार के बच्चों का भविष्य भी उतना ही सुरक्षित हो जितना हमारा है, और हमारे बच्चों को दूसरे राज्यों में नहीं जाना चाहिए। इसलिए बदलाव की जरूरत है और मैं उस बदलाव में योगदान देना चाहता हूं।

यहां भी पढ़े:  बिहार विधानसभा चुनाव : NDA में सीट शेयरिंग पर खींचतान, चिराग की पार्टी ने कहा- जन सुराज से गठबंधन के दरवाजे खुले

उन्होंने आगे कहा कि मैं हमेशा इस परिवार का हिस्सा रहा हूं और मुझे हमेशा चाचा का आशीर्वाद मिला है। मुझे राबड़ी माता, दीदी और भैया का आशीर्वाद मिला है। सिर्फ मैं ही नहीं, मेरा मानना है कि पूरा बिहार बदलाव चाहता है, और मुझे उस बदलाव में योगदान देना चाहिए।”

तेजस्वी ने क्या कहा?
वहीं, खेसारी लाल यादव के साथ मीडिया से बातचीत करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, “हमें एक नया बिहार बनाना है। बेरोज़गारी जड़ से खत्म होनी चाहिए। महंगाई और गरीबी खत्म होनी चाहिए। कारखाने लगने चाहिए। निवेश आना चाहिए। मौजूदा चिकित्सा व्यवस्था में सुधार होना चाहिए। अब मेरा सपना बिहार से बेरोजगारी खत्म करना है।”

यहां भी पढ़े:  क्या आपने घर की दहलीज पर लगाई है नरसिंह भगवान की तस्वीर?

तेजस्वी ने आगे कहा कि हम सब मिलकर नई सरकार बनाएंगे। और 14 नवंबर के बाद एक कानून बनाया जाएगा, और वो कानून होगा बिहार के हर उस परिवार को सरकारी नौकरी देने का जिसके पास सरकारी नौकरी नहीं है। ये हमारा संकल्प है, और सरकार बनते ही हम इसे पूरा करने के लिए काम करेंगे।”

Advertisement