अमेरिका : ड्रग्स से लदी 3 नावों पर दागीं मिसाइलें, 8 नार्को-आतंकियों की मौत

5
Advertisement

वाशिंगटन. अमेरिकी सेना की साउथर्न कमांड ने सोमवार को पूर्वी प्रशांत महासागर के अंतर्राष्ट्रीय जलक्षेत्र में ड्रग्स से लदी 3 नावों पर मिसाइलें दागीं. अमेरिकी युद्ध सचिव (रक्षा सचिव/मंत्री) पीट हेग्सेथ के आदेश पर सेना ने यह कार्रवाई की, जो ट्रंप की योजना का हिस्सा है. इस मिसाइल अटैक में तीनों नावें पूरी तरह तबाह हो गईं. सोशल मीडिया पर इस हमले के वीडियो भी शेयर किए जा रहे हैं.

यहां भी पढ़े:  कैसे आसानी से पता लगाएं कि दूसरा व्यक्ति हमसे सच्चा प्यार करता है या फिर है रेड फ्लैग!

8 नार्को-आतंकियों की मौत

अमेरिकी सेना के इस मिसाइल अटैक में 8 नार्को-आतंकियों की मौत हो गई. पहली नाव पर 3, दूसरे पर 2 और तीसरे पर 3 नार्को-आतंकी थे, जो अमेरिकी सेना की कार्रवाई में मारे गए. इस कार्रवाई में अमेरिकी सेना को कोई नुकसान नहीं हुआ.

Advertisement