हरिद्वार (व्हाट्सएप- 8875863494). जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केन्द्र, हरिद्वार में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू की 136वीं जयंती के उपलक्ष्य में “बाल दिवस चित्रकला प्रतियोगिता 2025” का सफल आयोजन किया गया. यह प्रतियोगिता प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े उत्साह और उल्लास के साथ सम्पन्न हुई, जिसमें हरिद्वार के सभी प्रमुख विद्यालयों के लगभग 500 बालक-बालिकाओं ने सक्रिय भागीदारी की.
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं पं. नेहरू जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया. कार्यक्रम चार समूहों — A, B, C एवं D में आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने अपनी कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया.
Group A (कक्षा 1 से 3) — विषय: राष्ट्रीय पक्षी मोर में प्रथम स्थान: वार्निका – (DPS रानीपुर), द्वितीय स्थान: देवांशी ठाकुर – (DPS रानीपुर), तृतीय स्थान: ऋत्वी तिवारी – (DPS रानीपुर), सांत्वना पुरस्कार: नमन (The Aryan Academy), कृतिका यादव (प्रभु पब्लिक स्कूल), सैम कुमार कुमार (हरिद्वार पब्लिक स्कूल) एवं कर्तिका श्रीवास्तव (शिवडेल स्कूल).
Group B (कक्षा 4 से 6) — विषय: चाचा नेहरू और बच्चे, प्रथम स्थान: वर्षा रानी – आचार्यकुलम्, द्वितीय स्थान: रिदम दास – (DPS रानीपुर), तृतीय स्थान: रुद्र तिवारी – पुलिस मॉडर्न स्कूल, सांत्वना पुरस्कार: आन्या धिमान (उदेश्वर पब्लिक स्कूल), अनन्या गोयल (DPS रानीपुर), अन्वी आर्या (आचार्यकुलम्), अंजलि मौर्य (आदर्श जूनियर हाई स्कूल).
Group C (कक्षा 7 से 9) — विषय: पर्यावरण बचाओ, भविष्य बचाओ, प्रथम स्थान: ऋतुराज कश्यप – आचार्यकुलम्, द्वितीय स्थान: सताक्षी – आचार्यकुलम्, तृतीय स्थान: कोमल रानी – आचार्यकुलम्, सांत्वना पुरस्कार: खुशी (शिवडेल स्कूल), निधि (माता वैष्णो), कृतिका (DPS रानीपुर), सिद्धि अग्रवाल (DPS रानीपुर).
Group D (कक्षा 10 से 12) — विषय: डिजिटल युग में बदलता भारत, प्रथम स्थान: भावना सिंह – आचार्यकुलम्, द्वितीय स्थान: राघवी अग्रवाल – सेंट मेरीज़ स्कूल, ज्वालापुर, तृतीय स्थान: आध्या अरोड़ा – DPS रणिपुर, सांत्वना पुरस्कार: नंदिनी गोयल (आचार्यकुलम्), राधिका (शिवडेल स्कूल), सुदिक्षा सिंह (DPS रानीपुर), पूनम (शिक्षा मंदिर तरुण हिमालय).
विशेष प्रस्तुति- आकांक्षा स्कूल के दिव्यांग बच्चों द्वारा बनाई गई मनमोहक चित्रकृतियों ने सभी को प्रभावित किया. संस्थान की ओर से इन विशेष प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया.
निर्णायक मण्डल- रेखा सिंगल, नीरू जैन, नीलम, प्रवीता पांडे, अंजू द्विवेदी, सुभोध कुमार, पंकज श्रीवास्तव, रवि तिवारी, संजय कुमार आदि निर्णायकों ने बच्चों की कलाकृतियों का निष्पक्ष मूल्यांकन किया.
मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि- मुख्य अतिथि: रवि बहादुर (विधायक, ज्वालापुर), विशिष्ट अतिथि: भुवनेश नागपाल (चेयरमैन, पिकलबॉल एसोसिएशन), राजेश पहलवान पुरखासिया (स्पोर्ट्स सेल्फ चेयरमैन हरियाणा), अतिथियों ने विजेताओं को पुरस्कृत कर सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया.
संस्थान प्रतिनिधि एवं सहयोगी दल- अध्यक्ष: पदम प्रकाश शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष: ओमप्रकाश चौहान, उपाध्यक्ष: एस. एस. जायसवाल, सचिव सुखबीरसिंह, सदस्य: जितेन्द्र अरोड़ा आदि.
कार्यक्रम के सफल आयोजन में कंप्यूटर साक्षरता केंद्र @NIMT Haridwar के शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं — विभोर चौधरी, कमलप्रीत कौर, शिवानी कौशिक, सोनम विष्णोई, चांदनी श्रीकुंज, निहारिका, हीना, प्राची, तारिका, निक्की, रेनू, ज्योति, दीपिका, शिवानी, प्रीति, सपना, हेम, साक्षी, सीमा, नेहा, ईशा, आरती, संजय एवं जाकिर — ने स्वयंसेवक के रूप में सराहनीय भूमिका निभाई.





