अफगानिस्तान में पाकिस्तानी सेना के हमले में 9 बच्चों की मौत

5
Advertisement

काबुल. अफगानिस्तान के खोस्त प्रांत के एक रिहायशी इलाके में पाकिस्तानी सेना के हमले में नौ बच्चों समेत दस लोग मारे गए। अफगान सरकार ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों के अनुसार, यह हमला आधी रात के कुछ समय बाद हुआ और इसमें एक स्थानीय निवासी के घर को निशाना बनाया गया, जिससे सीमा पर दुश्मनी बढऩे की चिंता फिर से बढ़ गई है। तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने बताया कि यह हमला आज मंगलवार को  सुबह करीब 12:00 बजे खोस्त के गुरबुज जिले के मुगलगई इलाके में हुआ।

यहां भी पढ़े:  राहुल के हाईड्रोजन बम दावे पर राजनाथ सिंह का तंज, कहा- ये तो छोड़ो, पटाखा भी नहीं जला पाए

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी हमलावर सेनाओं ने एक लोकल नागरिक, वालियत खान, काजी मीर के बेटे के घर पर बमबारी की। इस हमले में 9 बच्चे (पांच लड़के और चार लड़कियां) और एक महिला की मौत हो गई और उनका घर तबाह हो गया। मुजाहिद ने यह भी बताया कि उसी रात कुनार और पक्तिका प्रांतों में अलग-अलग हवाई हमले हुए, जिनमें चार आम नागरिक घायल हो गए।

यहां भी पढ़े:  हथियारबंद द्बस्रद्भद्दप ने 303 स्कूली बच्चों और 12 शिक्षकों को किया किडनैप, प्रशासन में मचा हड़कंप

हमलों के बाद, तालिबान के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि उनका ऑपरेशन खत्म हो गया है, हालांकि पाकिस्तानी अधिकारियों ने किसी भी सीजफायर की घोषणा को खारिज कर दिया और अपनी मिलिट्री कार्रवाई जारी रखी।

Advertisement