New Year 2026: नए साल के पहले दिन भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना रुक सकती है तरक्की

3
Advertisement

New Year 2026 सिर्फ कैलेंडर की तारीख बदलने का नाम नहीं है, बल्कि यह जीवन में नई उम्मीदों, नए संकल्पों और सकारात्मक बदलावों की शुरुआत का प्रतीक माना जाता है। मान्यता है कि अगर नए साल के पहले दिन सही कार्य किए जाएं, तो पूरा साल सुख, समृद्धि और सफलता से भरा रहता है। यही वजह है कि अधिकतर लोग नए साल की शुरुआत पूजा-पाठ, हवन और दान-दक्षिणा से करना पसंद करते हैं।

यहां भी पढ़े:  विंटर वियर में देसी ट्विस्ट: साड़ियों, कुर्तों, शॉल और फिरानों के साथ स्टाइल करें इस तरह

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार New Year 2026 के पहले दिन पैसों का लेन-देन करने से बचना चाहिए। न तो किसी से उधार लें और न ही किसी को पैसे दें। यहां तक कि पूजा सामग्री या घरेलू जरूरतों के लिए भी धन का लेन-देन अशुभ माना गया है। ऐसा करने से पूरे साल आर्थिक परेशानियां बनी रह सकती हैं।

नए साल के दिन घर में किसी भी तरह के विवाद या क्लेश से दूर रहें। शास्त्रों में कहा गया है कि जहां हंसी-खुशी का माहौल होता है, वहीं मां लक्ष्मी का वास होता है। इसलिए गुस्सा, झगड़ा या नकारात्मक बातें करने से बचें। साथ ही, किसी बात को लेकर रोना या दुख व्यक्त करना भी शुभ नहीं माना जाता।

यहां भी पढ़े:  600 साल से भी ज्यादा पुराने इस मंदिर में लकड़ी से बने शिवलिंग की होती है पूजा, यहां होता है लाइव चमत्कार

New Year 2026 के पहले दिन फटे-पुराने, काले रंग या किसी से उधार लिए कपड़े पहनने से बचना चाहिए। मान्यता है कि ऐसे कपड़े दुर्भाग्य को आमंत्रित करते हैं। इसके अलावा घर में अंधेरा न रखें। मुख्य द्वार और पूजा स्थल पर दीपक जलाना अत्यंत शुभ माना जाता है।

आलस्य भी नए साल के दिन सबसे बड़ा दोष माना गया है। देर तक सोने के बजाय सुबह जल्दी उठकर स्नान करें, पूजा-पाठ करें और सकारात्मक सोच के साथ दिन की शुरुआत करें। ऐसा करने से पूरा साल ऊर्जा और उत्साह से भरा रहता है।

यहां भी पढ़े:  नए साल से पहले घर में करें ये छोटा सा बदलाव, खुशहाली और पॉजिटिव एनर्जी से भर जाएगा घर
Advertisement