पाकिस्तान: पूर्व पीएम इमरान खान की जेल में मौत की खबर, बहनों को पुलिस ने पीटा

4
Advertisement

इस्लामाबाद. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की जेल में मौत की अफ़वाहें इन दिनों तेजी से फैल रही हैं. इन अफवाहों के बीच, इमरान खान की तीनों बहनें और पार्टी के लोग रावलपिंडी की अदियाला जेल के बाहर इक_ा होकर प्रदर्शन कर रहे है.

बहनों का दावा है कि उन्हें पिछले 21 दिनों से उनके भाई से मिलने नहीं दिया जा रहा, और इस बारे में सवाल करने पर पुलिस ने उनके साथ मारपीट तक की है. इसी को लेकर पूर्व पीएम की बहनों ने पंजाब प्रांत के आईजी को शिकायत कर अपने भाई से मुलाकात की अनुमति मांगी है.

पिछले सप्ताह भी इमरान की बहनों और समर्थकों ने इस जेल के बाहर प्रदर्शन किया था. इस दौरान पुलिस ने कथित तौर पर उनके साथ मारपीट की. इमरान की बहनों, नूरीन खान, अलीमा खान और उज़्मा खान ने पुलिस पर यह गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने दावा किया कि जब वे और इमरान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के लोग पिछले सप्ताह अदियाला जेल के बाहर इक_ा होकर इमरान से मिलने की मांग कर रहे थे तब पुलिस ने उन लोगों के साथ मारपीट की. बता दें कि, अल-कादिर ट्रस्ट के कथित भ्रष्टाचार मामले में सजा काट रहे इमरान 2023 से इस जेल में बंद हैं.

यहां भी पढ़े:  जवानों के लिए परेशानी भरी यात्रा, बिहार चुनाव खत्म होते ही कोच की हालत हुई खस्ता

इमरान स्वस्थ है तो मिलने क्यों नहीं देते

इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए इमरान की बहन नौरीन नियाज़ी ने पंजाब के आईजी डॉ. उस्मान अनवर को शिकायत दी थी. उन्होंने शिकायत में कहा कि, यह हमला पुलिस द्वारा पूर्वनियोजित था और उन्होंने बिना किसी उकसावे के हम लोगों के साथ मारपीट की. इमरान की बहनों का आरोप है कि उन्हें और पार्टी के लोगों को पिछले तीन हफ्ते से इमरान से मिलने नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने इसे लेकर सरकार पर आरोप लगाया है और सवाल किया है कि अगर इमरान स्वस्थ हैं तो उनसे किसी को मिलने पर रोक क्यों लगाई जा रही हैं.

यहां भी पढ़े:  मंदिर में दर्शनों के बाद इसलिए कुछ समय बैठने की है मान्यता

बालों से पकड़कर ज़मीन पर पटका, सड़क पर घसीटा

नौरीन ने कहा, हम शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे. हमने न कोई सड़कें जाम की न लोगों की आवाजाही रोकी. इसके बावजूद बिना किसी चेतावनी के पुलिस ने हम पर हमला कर दिया. उन्होंने आगे कहा, 71 साल की उम्र में, मुझे मेरे बालों से पकड़कर ज़मीन पर ज़ोर से पटक दिया गया, और फिर सड़क पर घसीटा गया, जिसके चलते मुझे काफी गहरी चोटें आई हैं. उन्होंने बताया कि प्रदर्शन में शामिल अन्य महिलाओं को भी पुलिस ने थप्पड़ मारे और सड़क पर घसीटा. नौरीन ने आईजी से इस मामले पर तुरंत और सख्त कार्रवाई करने की अपील की है.

यहां भी पढ़े:  दिल्ली धमाके के बाद अब लखनऊ पर भी खतरे के बादल!

पीटीआई ने शेयर किया था वीडियो

पीटीआई पार्टी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से इस प्रदर्शन के वीडियो शेयर किए थे. इसमें देखा जा सकता है कि पुलिस ने जब हमला किया तो सभी कार्यकर्ता और अन्य दो बहनें नौरीन के चारों ओर जमा हो जाती है. वीडियो में नौरीन काफी डरी और घबराई हुई नजर आ रही हैं. वहीं डॉन के हवाले से मिली खबर के अनुसार, कोर्ट से निकलते समय इमरान की बहन अलीमा खान को हिरासत में ले लिया गया है.

Advertisement