नई दिल्ली.चीन के दक्षिणी प्रांत युन्नान में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक रेल हादसा हुआ, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हैं. यह दुर्घटना उस समय हुई जब भूकंपीय संकेतों की जांच के लिए चल रही एक परीक्षण ट्रेन कुनमिंग शहर के लुओयांग टाउन रेलवे स्टेशन पर निर्माण कर्मचारियों के समूह से टकरा गई.
चीन सेंट्रल टेलीविजन के अनुसार, गुरुवार सुबह लुओयांग टाउन स्टेशन के घुमावदार ट्रैक वाले हिस्से में निर्माण मजदूर किसी काम के सिलसिले में ट्रैक पर थे. इसी दौरान भूकंप मापने वाले उपकरण की टेस्टिंग कर रही ट्रेन तेज रफ्तार से वहां पहुंची और मजदूरों को कुचल दिया. हादसे में 11 मजदूरों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हुए.
दुर्घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारी और राहत-बचाव दल मौके पर पहुंच गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका उपचार जारी है. रेलवे प्रशासन ने बताया कि स्टेशन पर सामान्य संचालन दोबारा शुरू कर दिया गया है. वहीं, हादसे के कारणों की जांच के लिए विशेष टीम गठित की गई है. अधिकारियों ने कहा कि लापरवाही पाए जाने पर संबंधित जिम्मेदारों के खिलाफ कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी.








