जर्मन लग्जरी ब्रांड मेबैक का रैपर बादशाह संग ऐतिहासिक गठजोड़, आईवियर कलेक्शन ₹3 लाख से शुरू

5
Advertisement

मुंबई/दुबई: लग्जरी फैशन अब केवल पारंपरिक सूटों या विंटेज कारों तक ही सीमित नहीं रह गया है, बल्कि इसका ट्रेंड तेज़ी से बदल रहा है। इस बदलाव का ताजा उदाहरण जर्मन लग्जरी ब्रांड मेबैक आइकॉन्स ऑफ लग्जरी (Maybach Icons of Luxury) और भारत के प्रसिद्ध रैपर और म्यूजिक प्रोड्यूसर बादशाह के बीच हुआ शानदार सहयोग है। मेबैक ने बादशाह के साथ मिलकर स्पेशल लिमिटेड-एडिशन आईवियर की एक विशिष्ट लाइन तैयार की है, जो किसी भारतीय सेलिब्रिटी के साथ ब्रांड की पहली डिज़ाइन पार्टनरशिप है।

फॉर्च्यून इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, इस खास 'कैप्सूल कलेक्शन' को दुबई में लॉन्च किया गया। इस संग्रह में 8 हैंडक्राफ्टेड आईवियर पीस शामिल हैं, जिनकी कीमतें भी बेहद प्रीमियम हैं। ऑप्टिकल फ्रेम की शुरुआती कीमत ₹2.79 लाख रखी गई है, जबकि डायमंड (हीरे) लगे हुए सनग्लासेस की कीमत ₹50.88 लाख तक जाती है। भारत में, यह एक्सक्लूसिव कलेक्शन केवल इटरनिटी लाइफस्टाइल के जरिए उपलब्ध होगा। वैश्विक स्तर पर, इसे यूरोप, मिडिल ईस्ट, अमेरिका और एशिया के कुछ चुनिंदा स्टोर्स पर बेचा जाएगा।

यहां भी पढ़े:  बिहार के दुलारचंद हत्याकांड में EC की बड़ी कार्रवाई, SP समेत 4 अफसरों का तबादला, 1 सस्पेंड

'लग्जरी संस्कृति से प्रभावित होती है'

बादशाह का मानना है कि यह सहयोग दिखाता है कि कैसे आज की बदलती संस्कृति ने लग्जरी के मायने बदल दिए हैं। उन्होंने कहा, "अब लग्जरी सिर्फ पुरानी परंपराओं से नहीं, बल्कि संस्कृति से प्रभावित होती है।" उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि हिप-हॉप संगीत ने वैश्विक स्तर पर यह साबित कर दिखाया है। बादशाह ने कहा कि भारत भी अब इस वैश्विक बातचीत का हिस्सा है और मेबैक ने इस महत्वपूर्ण बदलाव को पहचाना है।

यहां भी पढ़े:  दिल्ली धमाके के बाद अब लखनऊ पर भी खतरे के बादल!

मेबैक, अपने अल्ट्रा-प्रीमियम आईवियर के लिए जानी जाती है, जो भैंस के सींग (buffalo horn), टाइटेनियम, सोने, कीमती पत्थरों और हीरों जैसी दुर्लभ सामग्री से छोटे बैचों में बनाए जाते हैं। कंपनी के अधिकारियों ने बादशाह को पार्टनर चुनने के पीछे का कारण बताया कि आज का ग्लोबल लग्जरी कंज्यूमर युवा है, जिसका रुझान म्यूजिक, फैशन और यात्रा में ज़्यादा है। उनका मानना है कि बादशाह इस तस्वीर में बिल्कुल फिट बैठते हैं क्योंकि उन्होंने स्पॉटिफाई पर 5 अरब से अधिक स्ट्रीम पार किए हैं, नॉर्थ अमेरिका में कई एरीना शो हाउसफुल किए हैं और पेरिस तथा न्यूयॉर्क फैशन वीक में भी रैंप वॉक किया है।

बादशाह ने इस साझेदारी को 'प्राकृतिक' बताते हुए कहा, "आज लोग अक्सर भारत के सांस्कृतिक महत्व को कम आंकते हैं। मेरे फैंस बहुत हैं—मुंबई से लेकर मैनहैटन तक—और वे सभी मुझसे रचनात्मकता और आत्म-अभिव्यक्ति से गहराई से जुड़े हैं। इसी वजह से यह पार्टनरशिप मेरे लिए बहुत नेचुरल है।"

यहां भी पढ़े:  बागेश्वर बाबा की पदयात्रा में जया किशोरी हुईं शामिल, 9वें दिन मथुरा में पड़ा पड़ाव

कलेक्शन की ख़ासियत

इस कैप्सूल कलेक्शन में मेबैक के दो लोकप्रिय डिज़ाइन, 'द आर्टिस्ट III' और 'द किंग III' के नए वर्जन शामिल हैं। ऑप्टिकल फ्रेम्स में एक विशेष लेजर-एकीकृत साउंडवेव डिटेल है, जो बादशाह के म्यूजिक प्रोडक्शन की याद दिलाती है। यह कलेक्शन ब्लैक, येलो और डीप ब्लू जैसे कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जो मेबैक ब्रांड को पहले से अधिक युवा और आकर्षक लुक देते हैं। यह साझेदारी भारत की बढ़ती सांस्कृतिक शक्ति और वैश्विक लग्जरी बाजार में हिप-हॉप के बढ़ते प्रभाव का प्रतीक है।

Advertisement