मेक्सिको. मेक्सिको के दक्षिणी प्रांत ओअक्साका में एक यात्री ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई. तेज मोड़ पर नियंत्रण बिगडऩे से ट्रेन पटरी से उतर गई, जिससे इंजन समेत कई डिब्बे पलट गए. इस दर्दनाक हादसे में 13 यात्रियों की जान चली गई, जबकि 98 लोग घायल हो गए.
यह ट्रेन उस नए रेल कॉरिडोर पर चल रही थी, जो प्रशांत महासागर के तट को मैक्सिको की खाड़ी से जोड़ता है. इस रेलमार्ग की निगरानी और संचालन की जिम्मेदारी मैक्सिकन नौसेना के पास है. नौसेना अधिकारियों के मुताबिक, ट्रेन में करीब 250 यात्री मौजूद थे, जिनमें नौ कर्मचारी भी शामिल थे.
दुर्घटना चिवेला और निजांडा के बीच एक घुमावदार हिस्से में हुई. गंभीर रूप से घायल 36 यात्रियों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाउम ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि पांच घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है. उन्होंने उच्च अधिकारियों को घटनास्थल पर भेजने के साथ मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.
ओअक्साका के राज्यपाल सलोमोन जारा ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद कई सरकारी एजेंसियों ने राहत और बचाव कार्य संभाल लिया. वहीं, देश की अटॉर्नी जनरल अर्नेस्टिना गोदॉय रामोस ने स्पष्ट किया कि दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है. उल्लेखनीय है कि यह ट्रेन सालिना क्रूज बंदरगाह से अटलांटिक तट तक लगभग 290 किलोमीटर का सफर तय करती है और इस मार्ग को देश की एक महत्वपूर्ण परिवहन परियोजना माना जा रहा है.

































