बांग्लादेश : पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, 80 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

1
Advertisement

ढाका. राजनीतिक उथल-पुथल के बीच बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की अध्यक्ष खालिदा जिया का निधन हो गया. उन्होंने ढाका स्थित एवर केयर हॉस्पिटल में इलाज के दौरान अंतिम सांस ली. वह 80 वर्ष की थीं और लंबे समय से गंभीर बीमारियों से जूझ रही थीं.

बीएनपी ने खालिदा जिया के निधन की पुष्टि करते हुए सोशल मीडिया मंच एक्स पर जानकारी साझा की. पार्टी के अनुसार, डॉक्टरों ने सुबह करीब 6 बजे उन्हें मृत घोषित किया. पिछले कई दिनों से उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी और वे अस्पताल में भर्ती थीं.

यहां भी पढ़े:  केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा – संघर्ष-शक्ति और दृढ़ नेतृत्व की मिसाल हैं आनंदीबेन पटेल

पार्टी की ओर से जारी बयान में बताया गया कि 29 और 30 दिसंबर की दरम्यानी रात उनकी तबीयत अचानक काफी बिगड़ गई थी. उन्हें बेहतर इलाज के लिए विदेश ले जाने की योजना बनाई गई थी और कतर से एक विशेष विमान भी ढाका पहुंच चुका था, जिसे हवाई अड्डे पर तैयार रखा गया था. हालांकि मेडिकल बोर्ड ने उनकी हालत को देखते हुए लंदन ले जाने की अनुमति नहीं दी.
खालिदा जिया मधुमेह, गठिया, लीवर सिरोसिस और हृदय संबंधी बीमारियों से पीडि़त थीं. हालत गंभीर होने पर उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया था और पिछले कुछ दिनों से वे वेंटिलेटर सपोर्ट पर थीं. बीती रात उनकी स्थिति और बिगड़ गई, जिसके बाद उनका निधन हो गया.
देश में शेख हसीना सरकार के पतन के बाद अंतरिम प्रशासन के तहत नए चुनाव की प्रक्रिया चल रही थी. इन चुनावों में खालिदा जिया भी उम्मीदवार थीं और उन्होंने निधन से कुछ घंटे पहले, 29 दिसंबर को बोगरा-7 सीट से अपना नामांकन दाखिल किया था.

यहां भी पढ़े:  राहत मिली या जेब पर पड़ा बोझ? देखें 16 दिसंबर को आपके शहर में क्या है नया रेट

खालिदा जिया बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री थीं. उन्होंने पहली बार 1991 में प्रधानमंत्री पद संभाला और बाद में दो बार फिर देश की सत्ता का नेतृत्व किया. पाकिस्तान की बेनजीर भुट्टो के बाद वे किसी मुस्लिम देश की प्रधानमंत्री बनने वाली दुनिया की दूसरी महिला नेता थीं.

Advertisement