नई दिल्ली. साल के आखिरी दिन यानी आज, 31 दिसंबर को शेयर बाजार में जबर्दस् उछाल रहा. सेंसेक्स 546 अंक चढ़कर 85,221 पर बंद हुआ. निफ्टी में 191 अंक की तेजी रही, ये 26,130 पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों में तेजी रही. निफ्टी के 50 शेयरों में से 44 चढ़कर बंद हुए. आज बैंकिंग, मेटल, एनर्जी और एफएमसीजी शेयर्स में ज्यादा बढ़त रही.
ग्लोबल मार्केट में मिश्रित कारोबार
एशियाई बाजारों में कोरिया का कोस्पी और जापान का निक्केई बंद है. कल कोस्पी 0.15त्न नीचे 4,214 पर और जापान का निक्केई इंडेक्स 0.37 प्रतिशत नीचे 50,339 पर बंद हुआ था. हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स 0.87 प्रतिशत नीचे 25,630 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.09 प्रतिशत चढ़कर 3,968 पर पर बंद हुआ. 30 दिसंबर को अमेरिका का डाउ जोन्स 0.20 प्रतिशत गिरकर 48,367 पर बंद हुआ था.
मंगलवार को फ्लैट कारोबार रहा था
सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार 30 दिसंबर को शेयर बाजार में फ्लैट कारोबार हुआ था. सेंसेक्स 20 अंक गिरकर 84,675 पर बंद हुआ है. निफ्टी में 3 अंक की मामूली गिरावट रही, ये 25,938 पर बंद हुआ.

































