श्रावस्ती में गुरुवार को एक महिला ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना इकौना थाना क्षेत्र के मोहल्ला कबीर नगर की है। सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई पूरी की और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की गहन जांच की जा रही है।









































