सोनहा पुलिस ने नववर्ष की शुरुआत में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 18 पाउच देशी शराब बरामद की है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सुमही थाना पैकौलिया निवासी अशोक कुमार (लगभग 45 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय दुर्गा सिंह के रूप में हुई है। उसे सरयू नहर फाटक, भानपुर के पास चेकिंग के दौरान पकड़ा गया। पुलिस के अनुसार, अशोक कुमार के पास से ‘बंटी-बब्ली’ ब्रांड की 18 पाउच-शीशी देशी शराब बरामद की गई।









































