बस्ती के रुधौली थाना परिसर में 8 अप्रैल 2025 को आयोजित साइबर क्राइम जागरूकता निबंध प्रतियोगिता में 12 छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस प्रतियोगिता में थाना क्षेत्र के 10 विद्यालयों से कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया था।

“साइबर क्राइम जागरूकता प्रतियोगिता में 12 छात्र पुरस्कृत: बस्ती पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित, रूधौली में हुआ आयोजन
पूरी खबर जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें:- https://t.co/rVYSzo5Qj6@bastipolice @digbasti @AdgGkr @Uppolice @myogioffice @myogiadityanath @CMOfficeUP @UPGovt
— Mnt News Bharat (@mntnewsbharat) October 1, 2025
निबंधों का मूल्यांकन एक्सपर्ट कंप्यूटर सेंटर के निदेशक और उनकी टीम द्वारा किया गया। मूल्यांकन के बाद, 12 मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल, प्रशस्ति पत्र, विज्ञान व गणित की JEE Advance/IIT की पुस्तकें और पेन देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक बस्ती अभिनंदन ने विजेताओं को सम्मानित करते हुए साइबर अपराध से बचाव के लिए जागरूकता को बेहद जरूरी बताया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक श्यामकांत, क्षेत्राधिकारी रुधौली स्वर्णिमा सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना रुधौली विजय कुमार, प्रभारी निरीक्षक सोनहा चंदन कुमार, चौकी प्रभारी असनहरा सहित अन्य पुलिस अधिकारी, प्रधानाचार्य और अभिभावक उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता के विजेताओं की सूची इस प्रकार है: प्रथम स्थान – करिश्मा कसोधन (जवाहर नवोदय विद्यालय, बारिजोत), द्वितीय स्थान – सुषमा पांडे (प्रेक्सिस विद्यापीठ), तृतीय स्थान – सृष्टि शर्मा (प्रेक्सिस विद्यापीठ), चतुर्थ स्थान – आराधना यादव (एसजीएस पब्लिक स्कूल, टिकरी), पंचम स्थान – मुस्कान पांडे (एसजीएस पब्लिक स्कूल, टिकरी), षष्ठम स्थान – हिमांशी पांडे (BRC एकेडमी, रुधौली), सप्तम स्थान – उन्नति शुक्ला (प्रेक्सिस विद्यापीठ), अष्टम स्थान – सुप्रिया वर्मा (प्रेक्सिस विद्यापीठ), नवम स्थान – खुशी चौधरी (प्रेक्सिस विद्यापीठ), दशम स्थान – नित्य मिश्रा (प्रेक्सिस विद्यापीठ), एकादश स्थान – स्वसवत शर्मा (प्रेक्सिस विद्यापीठ), द्वादश स्थान – शिवम चतुर्वेदी (जवाहर नवोदय विद्यालय)।

कार्यक्रम में विजेताओं का उत्साहवर्धन किया गया और उन्हें भविष्य में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया गया।







































