रिपोर्ट – रमेश चंद्र
एमएनटी न्यूज़ जिला संवाददाता बस्ती
बस्ती। रुधौली ब्लॉक क्षेत्र साऊंघाट के पकरी जॅई व मथुरापुर चौराहें पर बीती रात्रि मॉ भगवती शेरावाली का जागरण हुआ। जिसमें शाम की पूजा अर्चना के बाद देर रात्रि तक गांव के लोगों ने जागरणरूपी भक्ति में तल्लीन रहें। पकरी जॅई में विगत 30 वर्षों से माँ भक्तों द्वारा मुर्ति की स्थापना कराई जाती रहीं है। ग्रामीणों की ऐसी मान्यता हैं कि कि माँ के दरबार में जो भी भक्त अपनी मन्नतें मांगता है, उसकी मुरादें माँ पूरा करती है। जिससे प्रतिवर्ष शारदी नवरात्रि में भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है। बजरंग दल के जिलाध्यक्ष मनमोहन त्रिपाठी, अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष स्नेह पाण्डेय, पैंडावाले बाबा गोविन्द महाराज जी व बजरंग दल के जिला संरक्षक संदीप पाण्डेय के नेतृत्व में जय माँ बैड़ावाली जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भजन गायक पंडित राजकुमार शास्त्री के मां शेरावाली के भक्ति गीतों पर लोगझूमते नजर आयें। दूसरी तरफ मथुरापुर चौराहे पर स्थापित मां दुर्गा पंडाल में डॉ एके दुबे व अंगद बाबा के नेतृत्व में भगवती जागरण सम्पन्न हुआ। जिस में भजन गायक सोनी राज व रामबचन गौड़ द्वारा एक से बढ़ कर एक भक्ति भजन कर कर लोगों को ओत प्रोत कर दिया।