श्रावस्ती पुलिस ने अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी के निर्देश पर थाना सोनवा पुलिस ने मोबाइल चोरी के एक मामले में एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से चोरी का मोबाइल फोन और नकदी बरामद की गई है।
अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र उत्तम और क्षेत्राधिकारी इकौना भरत पासवान के पर्यवेक्षण में थाना सोनवा पुलिस टीम ने अभियुक्त बशारत पुत्र हैदर अली को दिकौली मोड़ के पास से गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी थाना सोनवा में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 191/25, धारा 305(A) और 317(2) बीएनएस से संबंधित है।
तलाशी के दौरान अभियुक्त के पास से चोरी हुआ ओप्पो मोबाइल फोन और 720 रुपये नकद बरामद किए गए। बरामदगी के आधार पर मामले में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोतरी की गई है।
गिरफ्तार अभियुक्त बशारत का आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ थाना मल्हीपुर, सोनवा और गिरन्ट में चोरी व अन्य मामलों में कुल 10 मुकदमे दर्ज हैं।पुलिस ने नियमानुसार विधिक कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तारी टीम में थानाध्यक्ष विसुनदेव पाण्डेय, उपनिरीक्षक सुबाषचंद्र, उपनिरीक्षक अमित कुमार यादव और हेड कांस्टेबल प्रदीप यादव शामिल थे।