बस्ती में बे-मौसम बारिश से धान की फसल प्रभावित:कटाई के बाद खेतों में रखी फसल को नुकसान की आशंका

6
Advertisement

बस्ती वाल्टर गंज क्षेत्र में गुरुवार सुबह पांच बजे से शुरू हुई बे-मौसम बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। जनपद के अधिकांश इलाकों में लगातार हो रही इस बरसात से खेतों में कटाई के बाद रखी धान की फसल को भारी नुकसान पहुंचने की आशंका है। खेतों में पूरी तरह पक चुकी और कटकर रखी गई फसल के भीग जाने से उसके सड़ने और अंकुरित होने का खतरा मंडरा रहा है। किसानों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से मौसम साफ रहने के कारण उन्होंने धान की कटाई कर ली थी। अचानक हुई इस बारिश ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया है।

यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में सरदार पटेल जयंती मनाई गई:उनके आदर्शों से अवगत कराया, स्कूल में प्रधान और शिक्षकों ने बच्चों को जानकारी दी
Advertisement